(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gmail Storage: जीमेल पर स्पेस हो गया फुल? अपनाएं ये टिप्स, 'ऑटोमेटिक डिलीट होंगे फालतू आने वाले मेल'
Tips for Gmail Storage: अगर आपके जीमेल अकॉउंट का ज्यादा यूज होने के कारण फ्री क्लाउड स्टोरेज स्पेस भर गया है, तो आज हम आसान सा रास्ता बताएंगे, जिससे आपका जीमेल उन ईमेल को ऑटोमेटिकली डिलीट कर सकता है.
Tips for Gmail: आजकल टेक्नोलॉजी का प्रयोग काफी ज्यादा हो रहा है, या यूं कहा जाये कि टेक्नोलॉजी जीवन का हिस्सा बन गयी है, तो गलत नहीं होगा. उसमें भी अगर आप ऑफिस या किसी ऐसे बिजनेस से जुड़े हैं. जिसमें मेल पर ज्यादा आदान-प्रदान होता है. तब आप भी मेल का स्टोरेज फुल होने की समस्या से परेशान हो सकते हैं. अगर ऐसा है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हम आपको कुछ आसान सी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जो आपके काफी काम आएंगी.
जो भी जीमेल पर अपना अकाउंट बनाता है, तो गूगल की तरफ से हर यूजर को 15GB का स्टोरेज स्पेस दिया जाता है. जिसमें आप जीमेल, ड्राइव, फोटो सभी चीजें सेव की जा सकती हैं. हालांकि इसमें तमाम तरह के ऐसे भी मेल आते-रहते हैं. जो आपके किसी काम के नहीं होते.
एक्स्ट्रा स्टोरेज के लगते हैं पैसे
अगर आपके जीमेल अकॉउंट का ज्यादा यूज होने के कारण फ्री क्लाउड स्टोरेज स्पेस भर गया, तो आपको गूगल से 100GB स्टोरेज लेने के लिए हर साल 1,100 रुपये चार्ज के तौर पर देने होंगे. अगर आप पैसा नहीं देना चाहते, तो आपको अपने डेटा (तस्वीरों, ईमेल और फाइलों) से कुछ न कुछ डिलीट करना पड़ता है. लेकिन आज हम आसान सा रास्ता बताएंगे, जिससे आपका जीमेल उन ईमेल को ऑटोमेटिकली डिलीट कर सकता है.
फ़िल्टर फीचर का करें इस्तेमाल
- इसके लिए आप ऑटो-डिलीशन फ़िल्टर का इस्तेमाल आसानी से कर सकते है.
- इसके लिए आपको अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर जीमेल ओपन करना होगा.
- इसके बाद सर्च बार में जाएं और फिल्टर आइकन पर क्लिक करें.
- अगर ये आइकन आपको नहीं मिल रहा तो आप इसे सेटिंग सेक्शन> फ़िल्टर और ब्लॉक एडरेस टैब में भी ढूंढ सकते हैं.
- इसके बाद, आपको 'क्रिएट न्यू फिल्टर' बटन पर क्लिक करना है.
आपको सबसे ऊपर "FROM" लिखा दिखेगा. यहां आप उन ईमेल आईडी डाल दें, जो आपके लिए जरूरी नहीं है और बार-बार आती-रहती हैं. एक बार ऐसा करने के बाद, बस फ़िल्टर बटन पर क्लिक करके और "डिलीट इट" का विकल्प चुनें. इसके बाद आने वाले गैर जरूरी ईमेल्स अपने आप डिलीट होते रहेंगे. लेकिन पहले के जो मेल पड़े होंगे वो आपको खुद डिलीट करने होंगे.