Smartphone Photography Tricks: आजकल लोगों में फोटोग्राफी को लेकर काफी क्रेज है. लोग हर इवेंट और ऑकेजन पर पिक्चर्स क्लिक करना नहीं भूलते हैं. साथ ही पिक्चर्स को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फेसबुक आदि पर शेयर भी करते हैं. कई बार लोग फ्लैश लाइट या फिर ब्राइटनेस बढ़ाकर पिक्चर्स क्लिक करते हैं, जिससे पिक्चर्स खराब हो जाती हैं. इस तरह से लोग पिक्चर्स क्लिक करते समय कई गलतियां करते हैं, जिससे उनकी पिक्चर्स खराब हो जाती हैं. अगर आप भी इस तरह की गलती करते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, हम यह आर्टिकल आप जैसे पिक्चर लवर्स के लिए ही लेकर आए हैं. आइए जानते हैं कुछ टिप्स के बारे में जिससे आप सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए शानदार पिक्चर्स ले सकते हैं.


ब्राइटनेस एडजस्ट करें


आजकल जितने भी स्मार्टफोन मार्केट में आ रहे हैं सभी में ब्राइटनेस कंट्रोल का फीचर दिया होता है. आप मैनुअली अपने स्मार्टफोन की ब्राइटनेस को एडजस्ट करके पिक्चर्स क्लिक कर सकते हैं जिससे आपकी पिक्चर्स अच्छी आएंगी. इसके अतिरिक्त आप पिक्चर्स क्लिक करने के बाद अपनी पिक्चर्स को और भी ज्यादा आकर्षक करने के लिए फिल्टर और कलर करेक्शन की सहायता से उन्हें एडिट भी कर सकते हैं.


जूम फीचर का यूज ज्यादा न करें


ज्यादातर लोग पिक्चर क्लिक करते टाइम ऑब्जेक्ट पर फोकस लाने के लिए कैमरा को जूम करके इस्तेमाल करते हैं जिससे पिक्चर्स के पिक्सल फटने लगते हैं और आपकी पिक्चर खराब हो जाती है. आपको जूम फीचर का इस्तेमाल कम करना चाहिए, जिसकी जगह पर आप ऑटो-फोकस फीचर का इस्तेमाल करके पिक्चर्स क्लिक कर सकते हैं. इस फीचर का इस्तेमाल करके आप आसानी से फोकस्ड और अच्छी पिक्चर्स क्लिक कर सकेंगे.


नाइट मोड यूज करें


ज्यादातर उत्सव रात में ही मनाए जाते हैं, अब चाहे वेडिंग नाइट हो, बर्थडे पार्टी को या फिर कुछ और त्योहार. ऐसे में पिक्चर्स क्लिक करते समय लोग अपने स्मार्टफोन की फ्लैश लाइट का इस्तेमाल करते हैं जिससे पिक्चर्स खराब हो जाती हैं. ऐसे में आप फ्लैश लाइट का इस्तेमाल न करें बल्कि डिवाइस में मौजूद नाइट मोड का इस्तेमाल करें. इसे फीचर से आपकी पिक्चर्स का नेचुरल रंग नहीं बदलता बल्कि यह उसे ब्राइट कर देता है. इसके अतिरिक्त आप फोटोज क्लिक करते समय HDR फीचर का भी यूज कर सकते हैं.


एक्सपोजर सेट कर लें


शानदार और अच्छी पिक्चर्स लेने के लिए अपने मोबाइल के एक्सपोजर को ठीक प्रकार से सेट करना बहुत जरूरी होता है. इसके लिए फोन की सेटिंग में जाकर मैन्युअली भी एडजस्ट किया जा सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि इससे अलग आप लॉन्ग एक्सपोजर कैमरा 2 जैसे थर्ड-पार्टी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इस ऐप से आपके फोन का खुद से ही एक्सपोजर सेट हो जाता है.


ग्रिडलाइन का इस्तेमाल करें


पिक्चर्स लेते समय ग्रिडलाइन का इस्तेमाल करना जरूरी है जिसके एक्टिव होते ही मोबाइल की स्क्रीन पर कई लाइन आ जाएंगी. ऐसा होने के बाद आप ऑब्जेक्ट पर सटीक फोकस करके शानदार और बढ़िया पिक्चर क्लिक कर सकेंगे. ग्रिडलाइन फीचर आपको फोन की सेटिंग में मिल जाएगा. 


यह भी पढ़ें-


WhatsApp पर आपत्तिजनक फोटो या वीडियो को ऐसे करें रिपोर्ट और ब्लॉक