Free Fire MAX में Reward पाने के लिए कैसे कलेक्ट करें Token? यहां जानें आसान तरीका
Free Fire MAX: गेम में Earn Token नाम का एक इवेंट या बैनर चल रहा है. नाम से ही साफ है कि यहां आप ढेर सारे टोकन कमा सकते हैं. इन टोकन को RAMADAN 2025 इवेंट में रिवॉर्ड्स के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

Free Fire MAX में अब RAMADAN 2025 टैब शुरू हो गया है. इसके जरिए डेवलपर Garena कई शानदार इवेंट्स लेकर आया है. इन इवेंट्स में प्लेयर्स को बेहतरीन कॉस्मेटिक आइटम्स रिवॉर्ड के रूप में मिल सकते हैं. रिवॉर्ड्स पाने के लिए आपको टोकन चाहिए होंगे. जितने ज्यादा टोकन इकट्ठा करेंगे, उतने अच्छे रिवॉर्ड्स हासिल कर सकेंगे. एक खास इवेंट भी है, जिसमें टोकन कमाने का मौका मिलेगा. आइए, इसे डिटेल में जानते हैं.
Earn Token इवेंट की जानकारी
गेम में Earn Token नाम का एक इवेंट या बैनर चल रहा है. नाम से ही साफ है कि यहां आप ढेर सारे टोकन कमा सकते हैं. इन टोकन को RAMADAN 2025 इवेंट में रिवॉर्ड्स के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इस टैब में जाकर प्लेयर्स टोकन कमाने के अलग-अलग तरीके देख सकते हैं. कुछ आसान टास्क पूरे करने होंगे, और हर टास्क के लिए अलग-अलग टोकन मिलेंगे.
- लॉग इन करें: रोज सुबह 6 से 9 और शाम 7 से 10 बजे के बीच लॉग इन करने पर बोनस टोकन मिलेंगे.
- डेली मिशन: रोजाना मिशन पूरे करने से भी टोकन मिलेंगे.
- BR मैच: बैटल रॉयल मोड में आइटम्स उठाने पर टोकन मिलेंगे. एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 15 टोकन.
- CS मैच: क्लैश स्क्वाड मोड में हर मैच के बाद 3 टोकन मिलेंगे. दिन में अधिकतम 15 टोकन तक.
इन टास्क्स से आप एक दिन में 30-40 से ज्यादा टोकन कमा सकते हैं.
टोकन से रिवॉर्ड कैसे लें?
टोकन जमा करने के बाद आप RAMADAN 2025 इवेंट में खाना बना सकते हैं. हर डिश तैयार करने पर रिवॉर्ड्स मिलेंगे, जैसे Linen Shirt, Loot Box – Hourglass, Gold Coins, और Random Loot Crate. यह प्लेयर्स के लिए शानदार आइटम्स जीतने का बेहतरीन मौका है.
ये भी पढ़ें-
इस डॉगी का है LinkedIn प्रोफाइल, अब मालिक को Google से मिलेंगे 32 अरब डॉलर, वजह हैरान कर देगी!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

