How to connect TV to Wi-Fi: टीवी मनोरंजन का एक ऐसा साधन है जो घर में हम बोर होने से बचाता है और हमारा टाइम पास करता है. टाइम पास करने के साथ-साथ इससे हमें बहुत सारी जानकारियां भी मिलती है. यह हमारा मनोरंजन करता है और हम इसमें गेम भी खेल सकते हैं. आज के जमाने में तो ऐसे स्मार्ट टीवी भी आ गए है जिसमें आप वीडियो स्ट्रीम भी कर सकते हैं, हालांकि, इसके लिए बस आपको अपने टीवी को वाई-फाई से कनेक्ट करना होगा. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जब आपका स्मार्ट टीवी आपके घर के वाई-फाई से कनेक्ट होने में परेशानी करता है, इस वजह से आप परेशान हो जाते हैं. अगर आपको भी अक्सर इस समस्या का सामना करना पड़ता है तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आएं है जिनकी मदद से आप अपनी इस समस्या को ठीक कर सकते हैं.


टीवी के वाई-फाई से कनेक्ट नहीं होनी की वजह
आपके स्मार्ट टीवी के इंटरनेट से कनेक्ट नहीं हो पाने के पीछे दो कारण हो सकते हैं. सबसे पहला तो यही कि आपका इंटरनेट कनेक्शन डाउन (Slow) हो सकता है. इस तरह की समस्या होने पर आपको कनेक्शन की जांच करने के लिए किसी अन्य डिवाइस को इस्तेमाल करने की जरूरत होगी. इसके अलावा, कनेक्ट न होने पीछे का कारण आपके हार्डवेयर, जैसे आपके राउटर या टीवी में किसी तरह की समस्या होना हो सकता है. अगर आपका वाई-फाई बाकी डिवाइसेज के साथ अच्छे से काम कर रहा है तो निश्चय ही आपके टीवी के कंफीग्रेशन के साथ कोई समस्या हो सकती है.


कनेक्शन को करें चेक
ज्यादातर स्मार्ट टीवी में यूजर्स को टीवी के नेटवर्क की स्थिति की जांच करने का फीचर मिलता है, ताकि यूजर्स अपने इंटरनेट कनेक्शन के साथ हो रही समस्याओं का हल कर सकें. आपके टीवी में यह सुविधा है या नहीं, यह जांचने के लिए कि अपने टीवी की सेटिंग्स मेनू खोलें. नेटवर्क स्थिति की जांच करने के लिए नेटवर्क सेटिंग्स विकल्प को चुनें. अब यहां देखे कि आपका टीवी समस्या से जुड़ी किसी तरह की चेतावनी या संकेत तो नहीं दिखा रहा है.


ये तरीका भी अपना सकते हैं
रिबूटिंग का फीचर आमतौर पर ज्यादातर डिवाइसेज में कनेक्टिविटी सहित कुछ अन्य समस्याओं को भी हल करता है. अपने टीवी को रीस्टार्ट करने के बाद उसे फिर इंटरनेट से कनेक्ट करने की कोशिश करें. इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि आपका टीवी और राउटर बहुत ज्यादा दूरी पर न हों. यदि ऐसा है तो राउटर को टीवी के ज्यादा से ज्यादा पास रखे ताकि सही से कनेक्टिविटी मिल सके.


यह भी पढ़ें - डॉक्यूमेंट से लेकर वेबसाइट तक हो सकती है ट्रांसलेट, क्या आप गूगल ट्रांसलेट के ये फीचर्स जानते हैं?