Control AC with Phone: बिना रिमोट के भी फोन से कर सकते हैं अपना एसी कंट्रोल, जानें तरीका
अगर आपका एसी रिमोट खो गया है और आप परेशान हैं कि किस तरह अपने एसी को कंट्रोल कर सकते हैं. यहां हम आपको तरीका बताने जा रहे हैं कि आप कैसे अपने फोन से एसी को कनेक्ट कर यूज कर सकते हैं.
How to Control AC with your phone: कभी-कभार ऐसा होता है कि एसी का रिमोट खो जाने पर हमें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है और हमारा दिमाग काम करना बंद कर देता है. लेकिन क्या आपको पता है कि आप रिमोट के बिना भी अपने एसी को कंट्रोल कर सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है? जी हां, ऐसा बिल्कुल हो सकता है वो भी आपके स्मार्टफोन से...फोन से आप अपने घर और एसी दोनों को कंट्रोल कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि ये कैसे पॉसिबल है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Built-in IR ब्लास्टर मिलते हैं. अगर आपके फोन में भी ये ब्लास्टर होता है तो आप आसानी से अपने फोन को रिमोट बना सकते हैं और एसी के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे.
स्मार्टफोन से एसी केसे करें कंट्रोल?
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन पर IR Universal Remote या Galaxy Universal Remote ऐप को इंस्टॉल करना है
- साथ ही आप यह भी चेक कर सकते हैं कि कौन-सा ऐप आपके एसी के साथ कनेक्ट किया जा सकता है.
- कुछ कंपनी के साथ ऐसा होता है कि उनके खुद के ऐप मार्केट में पहले से ही मौजूद होते हैं.
- ऐसे में आप गूगल प्ले स्टोर या एपल ऐप स्टोर पर जाकर अपने डिवाइस की कंपनी का नाम लिखकर सर्च कर सकते हैं.
- ये करने के बाद आपको होम पेज पर जाना है. यहां पर आईआर रिमोट सेलेक्ट करना है और AC पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको लिस्ट में सारे ब्रांड दिखाई देने लग जाएंगे और यहीं से एसी के ब्रांड को सेलेक्ट करें.
- अपने फोन को एसी की तरफ पॉइंट करें, जिसके बाद आपके फोन को एसी का कंट्रोल मिल जायेगा.
- अब आप फोन को रिमोट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.
- इसमें आप फैन की स्पीड, टेंपरेचर सभी को कंट्रोल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-
Google सुन रहा है आपकी प्राइवेट बातें! इस सेटिंग को तुरंत करें बंद