Postpaid Connection के बढ़ते बिल पर लगाएं लगाम, जानें कुछ आसान टिप्स
Mobile Services : अगर आप पोस्टपेड कनेक्शन का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें खुद तो पैक खत्म नहीं होता और न ही इसका बैलेंस खत्म होता है, तो एक्स्ट्रा बिल से बचने के लिए नीचे लिखे टिप्स पर ध्यान दें.
Postpaid Bill: जैसा की आप सभी जानते हैं की Postpaid कनेक्शन खरीदने की सबसे बड़ी वजह यह होती है की वह कभी बंद नहीं होता. Prepaid कनेक्शन में हमेशा यह डर बना रहता है की कब उसका पैक खत्म हो जाए पता ही नहीं चलता और उसकी सारी सर्विसेज (services) बंद हो जाती है. जिस कारण आप ना तो कॉल सेवा यूज कर पाते हैं और न ही इंटरनेट. इसलिए पोस्टपेड कनेक्शन से लोगो को ज्यादा उम्मीदें होती हैं. मगर पोस्टपेड कनेक्शन के साथ भी कई समस्यायें आने लगती हैं, जिसमें से एक है कनेक्शन का बिल ज्यादा आना. अर्थात् इसी संबंध में हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं. आइए जानते हैं कुछ टिप्स (Tips) को जिससे आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
कॉलिंग करने के लिए टाइमर सेट करें
ज्यादातर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बातें करते वक्त हमें टाइम का अंदाजा नहीं रहता, इसके लिए आप अपने स्मार्टफोन में कॉलिंग टाइमर (Calling Timer) सेट कर लें जिससे एक समय के बाद जितना आपने टाइम सेट किया होगा, कॉल खुद ही डिस्कनेक्ट (Disconnect) हो जायेगी. कहने का मतलब है की अगर आप पोस्टपेड कनेक्शन का इस्तेमाल करते हैं तो खुद तो पैक खत्म नहीं होता और न ही इसका बैलेंस खत्म होता है, तो एक्स्ट्रा बिल से बचने का यह एक अच्छा तरीका है की आप कॉलिंग टाइमर सेट करलें ताकि एक निश्चित समय के बाद कॉल खुद ही डिस्कनेक्ट हो जाए. इससे आपको निश्चित ही अपने बिल में कटौती देखने को मिलेगी.
इंटरनेट यूज करने के बाद, इंटरनेट टर्न - ऑफ कर दें
आजकल इंटरनेट का ज़माना है. किसी न किसी तरह आपको इंटरनेट का इस्तेमाल करना ही पड़ता है. अब चाहे वो गूगल यूज करने के लिए हो या सोशल मीडिया यूज करने के लिए व इससे अलग भी विभिन्न चीजों के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता है. हमारी सबसे बड़ी कमी यह है की इस्तेमाल करने के बाद हम इंटरनेट टर्न ऑफ नहीं करते, इससे क्या होता है की आपका फोन एक्टिव रहता है और सारी ऐप्स जो फोन में इंस्टॉल (Install) हैं, एक्टिव रहती हैं, जिससे आपका इंटरनेट का बिल भी ज्यादा आता है. हम कहना यह चाहते हैं की जब आप अपना स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं कर रहे होते तो इंटरनेट कनेक्शन ऑफ कर दें. इससे एक्स्ट्रा डाटा (Extra Data) खर्च नहीं होगा और आपको ज्यादा बिल भी चुकाना नहीं पड़ेगा. आपको अपने बिल में काफी कटौती देखने को मिलेगी.
Vivo के इन स्मार्टफोन पर मिल रहा 4,000 तक का डिस्काउंट और कैशबैक, हाथ से न जानें दें ये मौका
Oppo A57e भारत में हुआ लॉन्च, केवल 13999 की कीमत में मिलेगी 33W फास्ट चार्जिंग