घर में लगा है हजारों का AC फिर भी नहीं कर रहा कूलिंग? इन 5 टिप्स से दूर होगी परेशानी
AC Cooling Tips: इस गर्मी के मौसम में अगर आपको राहत चाहिए है तो AC की ठंडी हवा ही आपका सहारा बन सकती है. इसलिए आज हम कुछ बदलाव करने के लिए बताने वाले हैं.
![घर में लगा है हजारों का AC फिर भी नहीं कर रहा कूलिंग? इन 5 टिप्स से दूर होगी परेशानी How to Cool your ac if not working properly follow these easy steps to save electricity घर में लगा है हजारों का AC फिर भी नहीं कर रहा कूलिंग? इन 5 टिप्स से दूर होगी परेशानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/12/d27ef2393f519cfade31e7be0a41bdee1718191700554208_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
How to Cool Your AC in Summer: भारत में जून का महीना चल रहा है और गर्मी बहुत ही तेज़ी से बढ़ती जा रही है. ऐसे में बिना AC के रहना बहुत मुश्किल हो गया है. अगर ऐसे टाइम पर आपका एसी कूलिंग नहीं कर रहा है तो यह एक बहुत ही बड़ी परेशानी की बात है. इसलिए आज हम आपको कुछ टिप्स देने वाले हैं जिसके बाद आपका Air Conditioner कूलिंग तो अच्छी करेगा ही साथ में बिजली का इस्तेमाल भी कम करेगा.
इस गर्मी के मौसम में अगर आपको राहत चाहिए है तो AC की ठंडी हवा ही आपका सहारा बन सकती है. इसलिए आज हम कुछ बदलाव करने के लिए बताने वाले हैं. अगर यह बदलाव कर लेंगे तो आपका एसी अच्छी कूलिंग करने लगेगा और साथ ही बिजली भी बचाएगा.
AC का तापमान
AC को ज्यादा कम तापमान पर न चलाएं. जितना temperature कम करते जाएंगे उतना AC पर दबाव पड़ेगा. इसलिए एसी को 24 डिग्री के आस पास ही रखें. इससे बिजली की खपत भी कम होगी और AC कूलिंग भी अच्छी करेगा.
Fan का यूज करें
कमरे में लगे पंखे का इस्तेमाल करें. जिससे आपको ज़्यादा ठंडक का एहसास होगा. इसी के साथ अगर आप चाहे तो पंखे की स्पीड कम या ज्यादा भी कर सकते हैं. इसकी वजह से आपका कमरा तेज़ी से ठंडा हो जाएगा.
AC को रखे साफ़
Air Conditioner में लगे Air Filter को साफ़ रखें. इसको हर दो हफ्ते में जरूर साफ़ करें. अगर यह गंदे होंगे तो एयर फ्लो बहुत ज़्यादा प्रभावित होगा. ऐसे में अगर ac साफ़ नहीं होगा तो कूलिंग बहुत कम हो जाएगी. इसलिए एयर कंडीशनर के फ़िल्टर को जरुर साफ़ रखें.
Air Conditioner को धूप से बचाएं
एयर कंडीशनर के किसी भी पार्ट पर डायरेक्ट धुप न पड़ने दे. इससे AC के ख़राब होने का खतरा रहता है. जिसके बाद आपका AC सही से कूलिंग नहीं कर पाता. इसके आलावा हर हफ्ते एक बार AC बंद कर खिडकियां खोल दे इससे घर की वेंटिलेशन बानी रहेगी.
ये भी पढ़ें-
Phone हैक होते ही दिखते हैं ये संकेत, समय से नोटिस नहीं करने पर होगा भारी नुकसान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)