How to Copy Caption on Instagram: फेमस फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कई लोग ज्यादा से ज्यादा समय यहां बिताते हैं. इंस्टाग्राम समय समय पर नए फीचर्स लाता रहता है. कई बार आपके इंस्टाग्राम पर भी कमेंट या पोस्ट कॉपी करने के ऑप्शन नहीं दिखाई देते. अगर आपको कोई कमेंट अच्छा लगे या किसी पोस्ट का कैप्शन कॉपी करना हो तो हम आपको एक खास ट्रिक बता रहे हैं. अगर आप एंड्रॉयड या  iOS यूजर हैं तो आपके लिए टेक्स्ट कॉपी करना और आसान हो जाएगा. 


पोस्ट कॉपी करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप जिसका कंटेंट कॉपी कर रहे हैं, आप उन्हें इसका क्रेडिट दें. इसके अलावा केंटेंट कॉपी से बचने के लिए आप लेखक का नाम भी वहां मेंशन कर सकते हैं. ऐसा नहीं करने पर आप पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है.


Android यूजर्स ये ट्रिक करें फॉलो


1. अगर इंस्टाग्राम से कोई कमेंट या पोस्ट कॉपी करना है तो सबसे पहले उस पोस्ट पर जाएं जहां से कैप्शन कॉपी करना है.


2. इसे बाद उस पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेना होगा.


3. इसके बाद आपको गूगल लेंस में यह स्क्रीनशॉट ओपन करना होगा. 


4. इसके बाद आपको स्क्रीनशॉट में दिख रहा पोस्ट टेक्स्ट कॉपी करने और फिर पेस्ट करने का ऑप्शन मिल जाएगा. 


iOS ऐप में ऐसे कॉपी कर पाएंगे टेक्स्ट


1. आईफोन यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम टेक्स्ट कॉपी करना आसान है. 


2. सबसे पहले उस पोस्ट पर जाएं जहां से कैप्शन कॉपी करना है.


3. इसके बाद आपको उस पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेना होगा. 


4. आईफोन में बाय-डिफॉल्ट टेक्स्ट कॉपी करना का ऑप्शन दिख जाता है और फिर आपको लॉन्ग टैप करते ही उस पोस्ट का टेक्स्ट कॉपी करने का विकल्प दिख जाएगा. 


5. स्क्रीनशॉट लेते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपको जो टेक्स्ट कॉपी करना है वो पूरी तरह दिख रहा हो. 


ये भी पढ़ें-


Switzerland Suicide Pod: एक बटन दबाते ही हमेशा के लिए बंद हो जाएंगी सांसें, स्विट्जरलैंड में तैयार हो रहा 'सुसाइड पॉड'