Twitter के Circle Feature का इस्तेमाल करके बनाएं अपने Close Friends का सर्कल, जानें स्टेप्स
Twitter ने एक नया Circle Feature एड किया है. इस फीचर के द्वारा आप प्राइवेट ट्वीट (Private Tweet) कर पाएंगे. ये फीचर Instagram के Close Friend जैसा ही है.
Twitter Circle Feature : आप सभी जानते हैं की ट्विटर का इस्तेमाल आज के वक्त में ग्लोबेली हो रहा है. आम व्यक्ति से लेकर सेलिब्रिटीज और पॉलिटिशियंस तक सभी अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए ट्विटर का पावरफुल तरीके से यूज करते हैं. अब ट्विटर भी टाइम टू टाइम ऐप को बेहतर बनाने व अपने यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए कार्य करता है. अतः Twitter को पसंद करने वाले यूजर्स के लिए ट्विटर ने एक नया फीचर Twitter Circle एड कर दिया है. इस फीचर के द्वारा आप प्राइवेट ट्वीट (Private Tweet) कर पाएंगे. कहने का मतलब है की अगर आप चाहते हैं की आपका ट्वीट केवल कुछ ही सिलेक्टेड लोग देखें तो आप सर्कल क्रिएट कर सकते हैं, इससे होगा यह की ट्वीट केवल उस सर्कल में मौजूद लोग ही देख पाएंगे. यह फीचर इंस्टाग्राम (Instagram) के Close Friend जैसा ही है. मगर ट्विटर के इस फीचर में फिलहाल आप एक सर्कल में केवल 150 लोगो को ही जोड़ सकते हैं. आइए जानते हैं की आप ट्विटर के इस फीचर का यूज कैसे कर सकते हैं.
Twitter के सर्कल फीचर का नोटिफिकेशन और यूज
इस फीचर से ट्विटर और भी इंटरेस्टिंग हो गया है. अब इसके यूजर्स जैसे चाहे वैसे ट्वीट करें और उसको अपने सर्कल में विजिबल करें. अब बात करते हैं इस फीचर के नोटिफिकेशन की, जब भी कोई यूजर आपको अपने ट्विटर सर्कल में एड (Add) या (Remove) करता है तो आपके पास इसका नोटिफिकेशन चला जाता है. मगर ट्विटर सर्कल में एड होने के बाद भी आप सर्कल रिमूव नहीं कर सकते हैं, केवल सर्कल क्रिएटर को ब्लॉक ही किया जा सकता है. आइए जानते हैं की आप अपना ट्विटर सर्कल आसानी से कैसे क्रिएट कर सकते हैं.
Twitter Circle बनाने के स्टेप्स
इसके लिए अपने फोन या डेस्कटॉप पर अपना Twitter अकाउंट से login करें. अब अपनी प्रोफाइल फोटो (Profile Photo) पर टैप / क्लिक करें. जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपका साइड मेन्यु पेनल ओपन हो जाएगा. इसी मेन्यू में आपको Twitter Circle ऑप्शन दिखाई देगा, जैसे ही आप इसपर क्लिक करेंगे तो आपको 2 सेक्शन Twitter Circle और Recommended का ऑप्शन मिलेगा. अगर आपने पहले से ही सर्कल बनाया होगा तो पहला सेक्शन Twitter Circle होगा जिसमें आपको उन लोगों की लिस्ट दिखाई देगी, जिन्हें आपने अपने सर्कल में पहले से ही जोड़ा हुआ होगा. दूसरा सेक्शन Recommended सेक्शन होगा , इसपर क्लिक करते ही आपको आपके Followers की लिस्ट दिखेगी. यहां आप जिसको भी सर्कल में जोड़ना चाहते हैं, उसके नाम के आगे Add बटन होगा उसपर क्लिक कर दें. जैसे ही आप क्लिक करते हैं ये लोग आपको Twitter Circle सेक्शन में दिखेंगे. इस तरह आप 150 लोगो को एक सर्कल में एड कर सकते है और कई सर्कल क्रिएट कर सकते हैं.
5G Services के लिए साल 2023 तक का इंतजार करना होगा, पहले इन 10 शहरों में शुरू होंगी सर्विसेज
Oppo A57e भारत में हुआ लॉन्च, केवल 13999 की कीमत में मिलेगी 33W फास्ट चार्जिंग