नई दिल्ली: इंसटैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप के लाखों यूजर्स इसलिए भी हैं क्योंकि कंपनी नए-नए फीचर लाकर ऐप और भी ज्यादा बेहतर बनाती है. इसमें कई ऑप्शन तो ऐसे होते हैं जिनके बारे में हम जानते तक नहीं हैं. चैटिंग एक्सपीरियंस और मजेदार बनाने के लिए आज हम आप को बताएंगे बेस्ट ऑप्शन. इसके लिए बस आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.


WhatsApp में एक फीचर है जिसके जरिए चैटिंग काफी मजेदार हो सकती है. इसमें फोटोज पर इमोजी ऐड करने के साथ-साथ टेक्सट भी लिख सकते हैं, या फिर आप फ्री-हैंड ड्रॉइंग भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप विडियोज की एडिटिंग भी कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले ऐप पर जाएं, जिसके साथ चैटिंग करनी हो उसका चैट विंडो ओपन करें और ये स्टेप्स फॉलो करें.


ऐसे ऐड करें इमोजी या स्टिकर
टेक्स्ट फील्ड में दिख रहे कैमरा आइकन पर टैप करें.
यहां से आप कोई फोटो या विडियो सलेक्ट कर सकते हैं या फिर क्लिक और रिकॉर्ड कर सकते हैं.
फोटो/विडियो में स्टिकर्स ऐड करने के लिए टॉप राइट में दिख रहे स्टिकर ऑप्शन से स्टिकर और इमोजी को सलेक्ट करलें.
अब उस इमोजी या स्टिकर पर टैप करें, जिसे यूज करना चाहते हों और आप इसे इसे ड्रैग या रिसाइज कर लें.


ऐसे ऐड कर सकते हैं टेक्स्ट
अगर टेक्स्ट ऐड करना हो तो टेक्स्ट आइकन पर टैप करें और टेक्स्ट टाइप कर लें.
यहीं से आप टेक्स्ट का कलर भी चुन सकते हैं
अगर टेक्सट का फॉन्ट सलेक्ट करना चाहते हैं तो आपको राइट से लेफ्ट स्वाइप करना होगा.
इस टेक्स्ट को भी पिंच कर रिसाइज कर सकते हैं और जहां रखना है वहां रख सकते हैं.


यूं बनाएं फ्री-हैंड ड्रॉइंग
टॉप राइट से ड्रॉ ऑप्शन सलेक्ट करलें
अब फिंगर को पेंसिल की तरह इस्तेमाल कर स्क्रीन पर ड्रॉ कर सकते हैं.
कलर सलेक्टर पर अप-डाउन स्लाइड कर आप वह कलर सलेक्ट सकते हैं, जिसमें ड्रॉ करना हैं.


वहीं अगर फोटो या विडियो पर फिल्टर यूज करना चाहें तो एक बार फोटो या विडियो सलेक्ट कर स्वाइप-अप करना होगा. आप एडिटिंग के बाद सेंड बटन पर टैप कर फाइनल फोटो या इमेज को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


फेसबुक मैसेंजर Rooms का WhatsApp पर मिलेगा इंटीग्रेशन, कर सकेंगे स्क्रीन शेयर

249 रुपये से शुरू होते हैं ये रिचार्ज प्लान, रोज मिलता है 2 GB डाटा