Google Chrome QR Code: क्रोम ब्राउजर कुछ ऑप्शन देता है जो यूजर्स को एक लिंक या वेबपेज शेयर करने की अनुमति देता है, लेकिन कंपनी ने पिछले कुछ साल में जो सबसे सुविधाजनक शेयरिंग टूल जोड़ा है वह क्विक शेयर टूल है. टूल को एड्रेस बार में सही रखा गया है और यूजर्स को किसी अन्य डिवाइस पर या किसी अन्य यूजर के लिए एक लिंक शेयर करने देता है. यह टूल यूजर्स को थर्ड पार्टी के ऐप या वेबसाइट के बिना वेबपेज के क्यूआर कोड बनाने की भी अनुमति देता है. यह पीसी और Android डिवाइस के लिए क्रोम ब्राउजर यूजर्स के लिए उपलब्ध है. यदि आप जानना चाहते हैं कि पीसी पर सीधे क्रोम ब्राउजर से किसी भी लिंक का क्यूआर कोड कैसे बनाया जाता है, तो आपको इन स्टेप को फॉलो करना होगा.
पीसी से क्यूआर कोड कैसे बनाएं (How To Create QR Code From PC)
- सबसे पहले Chrome Browser ओपन करें.
- अब उस वेबपेज पर जाएं जिसका आप QR कोड बनाना चाहते हैं.
- अब एड्रेस बार में आपको राइट साइड में शेयर करने का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा. उसपर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद आपको यहां कॉपी लिंक, स्क्रीनशॉट, क्यूआर कोड, कास्ट और सेव पेज एज का ऑप्शन दिखाई देगा.
- आपको QR कोड के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- क्लिक करते ही आपके सामने उस पेज का क्यूआर कोड बनकर आ जाएगा.
- जब आप डाउनलोड पर क्लिक करेंगे तो एक JPEG फाइल में यह डाउनलोड हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: WhatsApp कर रहा इस नए फीचर पर काम, केवल ये यूजर्स ही कर पाएंगे इस्तेमाल
जैसा कि ऊपर बताया गया है, कि यूजर्स किसी भी लिंक का एक क्यूआर कोड सीधे क्रोम ब्राउजर से एंड्रॉयड डिवाइस पर भी जेनरेट कर सकते हैं. यदि आप जानना चाहते हैं कि एंड्रॉयड पर कैसे बनाना है, तो आपको इन स्टेप को फॉलो करना होगा.
यह भी पढ़ें: Google Tips: इन बातों का रखेंगे ध्यान, तो गूगल पर कुछ भी सर्च करना होगा तेज और आसान
एंड्रॉयड से क्यूआर कोड कैसे बनाएं (How To Create QR Code From Android Device)
- सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन में गूगल क्रोम ओपन करें.
- उस वेबपेज पर जाएं जिसका QR कोड जेनरेट करना है.
- अब टॉप पर राइट साइड में आ रहे 3 डॉट पर क्लिक करें.
- अब स्क्रीन पर कई ऑप्शन आ जाएंगे. इनमें से शेयर के ऑप्शन पर टैप करें.
- अब आपके सामने स्क्रीन पर सबसे नीचे स्क्रीनशॉट, लॉन्ग स्क्रीनशॉट, कॉपी लिंक, सेंड यॉर डिवाइस, क्यूआर कोड और प्रिंट के ऑप्शन आ जाएंगे.
- अब आप क्यूआर कोड पर क्लिक करके उस पेज का क्यूआर कोड जेनरेट कर सकते हैं और डाउनलोड बटन पर क्लिक करके उसे सेव कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Facebook: फेसबुक ने इन यूजर्स के लिए शुरू की नई सुविधा, जानिए आपको क्या फायदा होगा