1 या 2... Google Pay पर कितनी UPI ID बना सकते हैं.. जानिए क्या है तरीका?
कई लोगो के मन में तो पहला सवाल यही है कि क्या एक से ज्यादा यूपीआई आईडी बनाना संभव है? तो इसका जवाब है हां, आप एक से ज्यादा UPI ID बना सकते हैं.
Google Pay UPI ID: यूपीआई एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसे भारतीयों ने ही बनाया है. हमारे देश रोजाना लाखों की संख्या में लोग UPI का इस्तेमाल करते हैं, और पेमेंट करते हैं. यूपीआई को NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने 2016 में लांच किया था. एनपीसीआई के पेश किए गए आंकड़े के अनुसार अगस्त 2022 में 10,72,792.68 करोड़ रुपये का लेनदेन यूपीआई की सहायता से किया गया था. कुछ लोग एक से अधिक UPI ID का इस्तेमाल करना चाहते हैं, अब इसके पीछे वजह कोई भी हो सकती है. ऐसे में, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप गूगल पे पर एक अधिक UPI ID कैसे बना सकते हैं..
गूगल पे पर कितनी UPI ID बना सकते हैं?
कई लोगो के मन में तो पहला सवाल यही है कि क्या एक से ज्यादा यूपीआई आईडी बनाना संभव है? तो इसका जवाब है हां, आप एक से ज्यादा UPI ID बना सकते हैं. यहां तक कि आप गूगल पे पर एक बार में अधिकतम 4 यूपीआई आईडी बना सकते हैं. आइए इसका प्रोसेस जानते हैं.
एक से अधिक UPI ID बनाने का प्रोसेस
- आपको सबसे पहले अपनी गूगल पे (Google Pay) एप को ओपन करना है.
- इसके बाद अपने मोबाइल स्क्रीन पर दाएं तरफ ऊपर दी गई प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना है.
- प्रोफाइल आइकन पर क्लिक कर आपको अपनी स्क्रीन पर Payment Method नाम का एक ऑप्शन शो होगा. इसपर क्लिक कर दें.
- अब आप गूगल पे से जुड़े हुए अपने बैंक अकाउंट देख पाएंगे. यहां पर आप उस बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें जिससे आप एक नई यूपीआई आईडी बनाना चाहते हैं.
- अब आपको एक Manage UPI ID का ऑप्शन शो होगा उसपर क्लिक करें.
- अब आपको नीचे यूपीआई आईडी शो होंगी जिन की शुरुआत @ से हो रही होगी.
- जिस भी यूपीआई आईडी को आप चुनना चाहते हैं उसके सामने दिए हुए प्लस के निशान पर टैप कर दें.
- अब आपको अपने बैंक अकाउंट को अपने मोबाइल नंबर से Verify करने के लिए पूछा जा सकता है. यह वेरिफिकेशन पूरा कर दें.
यह भी पढ़े
इन देशों में बिकता है सबसे सस्ता आईफोन, भारत के मुकाबले यहां आईफोन 14 की कीमत है बेहद कम