Instagram में भी है ट्विटर वाला खास फीचर, फोटो-वीडियो के अलावा ये भी कर सकते हैं शेयर
Instagram Poll: इंस्टाग्राम की DM पोल सुविधा बिल्कुल ऐसे ही काम करती हैं, जैसे आप स्टोरी में पोल स्टिकर ऐड करते हैं. अगर आप नहीं जानते तो यहां इसके स्टेप्स बताए जा रहे हैं. ध्यानपूर्वक समझें.
How to Create Poll in DM: शॉर्ट वीडियो मेकिंग और फोटो अपलोडिंग के अलावा Instagram में यूजर्स को डायरेक्ट मैसेज (DM) की सुविधा भी मिलती है. Facebook की तरह इंस्टाग्राम में भी यूजर्स को DM और स्टोरीज के लिए Polls फीचर मिलता है. इसके फीचर का इस्तेमाल करके यूजर्स अपने फॉलोवर्स से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं. इस फीचर में एक सवाल होता है और इसके आंसर के लिए आप लोगों को पोल में 2-3 ऑप्शन भी दे सकते हैं. हाल ही में Polls फीचर को इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप में भी शामिल कर लिया गया है. अगर आपने अभी तक भी इस फीचर से वाकिफ नहीं हैं और इसको इस्तेमाल करना चाहते हैं तो परेशान न हों. हम आपको बताते हैं कि इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज में आप कैसे पोल क्रिएट इस फीचर का लाभ उठा सकते हैं. तरीका जानने के लिए पढ़िए इस खबर को पूरा.
Instagram में पोल फीचर का यूज करें ऐसे
अगर आप इंस्टाग्राम उसे करते हैं तो आपके पास चाहे एंड्रॉयड मोबाइल हो या iOS डिवाइस, आप दोनों पर ही डायरेक्ट मैसेज के जरिए किसी को भी पोल भेज सकते हैं. यह सुविधा बिल्कुल ऐसे ही काम करती हैं जैसे आप स्टोरी में पोल स्टिकर ऐड करते हैं. ग्रुप चैट में पोल के नतीजे सभी ग्रुप मेंबर्स को दिखाई देंगे, क्योंकि ये रियल टाइम में डाले जाते हैं. अगर आप भी पोल क्रिएट करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऐसा कर सकते हैं.
- अपने डिवाइस में Instagram एप को ओपन करें.
- अब राइट साइड में सबसे ऊपर आ रहे DM के आइकन पर क्लिक कर दें.
- अब उस ग्रुप को ओपन करें जिसमें आप पोल क्रिएट करना चाहते हैं.
- अब नीचे की तरफ मैसेज बार के पास दिख रहे स्टीकर ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
- इसपर क्लिक करते ही आपके सामने Avataer, Selfie और Poll जैसे ऑप्शन खुलकर आएंगे.
- अब यहां पोल पर क्लिक कर दें.
- अब इसमें अपने सवाल और उसके ऑप्शन ऐड करके नीचे आ रहे क्रिएट पोल पर क्लिक कर दें.
बता दें कि पोल फीचर केवल स्टोरीज और ग्रुप चैट तक ही सीमित नहीं है. अगर आप DM में भी कोई फोटो या वीडियो शेयर करते हैं, तो उसमें कस्टम पोल स्टिकर भी ऐड कर सकते हैं. इसका तरीका भी हम आपको बताते हैं...
फोटो और वीडियो के साथ ऐसे जोड़ें पोल
- इंस्टाग्राम पर अपना डायरेक्ट मैसेज सेक्शन ओपन करें.
- अब उस चैट पर जाएं, जिसमें आप फोटो और वीडियो के साथ पोल ऐड करना चाहते हैं.
- अब कैमरा आइकन पर क्लिक करके अपना फोटो या वीडियो चुन लें.
- अब स्टीकर आइकन पर क्लिक कर दें.
- यहां आपको पोल के ऑप्शन क्लिक करके ऊपर बताए गए तरीके से पोल क्रिएट करना है.
यह भी पढ़ें -
अपने पुराने सैमसंग स्मार्टफोन को ऐसे करें रीसेट, मिलेगा खूब सारा स्पेस