How to Block UPI ID: जब से यूपीआई आया है, तबसे लगभग हर व्यक्ति ऑफलाइन ट्रांजेक्शन के मुकाबले ऑनलाइन ट्रांजेक्शन ज्यादा करता है. इन सभी ट्रांजेक्शन का जरिया यूपीआई होता है. अगर आपका फोन चोरी हो जाए तो आपको सबसे ज्यादा डर यही रहता है कि कहीं कोई आपकी यूपीआई आईडी का गलत इस्तेमाल कर आपका बैंक अकाउंट खाली ना कर दे. लेकिन आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे अपनी यूपीआई आईडी ब्लॉक कर सकते हैं.


गूगल पे से कैसे हटाएं जानकारी


गूगल पे पर यूपीआई आईडी को ब्लॉक करने के लिए आप किसी दूसरे फोन से 18004190157 नंबर पर डायल कर सकते हैं और कस्टमर केयर से बात करके  पूरे मामले की जानकारी दें. कस्टमर केयर अधिकारी आपकी आइडेंटिटी कंफर्म करने के बाद आपकी गूगल पे आईडी को ब्लॉक कर देता है. आप नंबर को दोबारा हासिल करने के बाद खुद भी डिटेल्स डिलीट कर सकते हैं.  


फोन पे से ऐसे करें UPI आईडी ब्लॉक


अगर आप फोनपे पर भी यूपीआई आईडी चलाते हैं. तो उसे ब्लॉक करने के लिए आपको किसी अन्य फोन से 02268727374 या 08068727374 इन नंबर्स पर काॅल करना होगा. इसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी से जब आपकी बात होगी. कस्टमर केयर अधिकारी को सारी डिटेल्स देने के बाद आप फोन पे से अपनी यूपीआई आईडी को ब्लॉक करा सकते हैं. 


पेटीएम से UPI आईडी को ब्लॉक करने का यह है तरीका


पेटीएम पर यूपीआई आईडी ब्लॉक करने के लिए आपको 01204456456  हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना होगा. इसके बाद आपको लाॅस्ट फोन का ऑप्शन चुनना होगा और मागी गई सारी डिटेल्स दर्ज करनी होंगी. पेटीएम की वेबसाइट पर जाकर आप 24 X 7 हेल्प के ऑप्शन पर क्लिक करके आपको वहां कुछ जानकारी देनी होगी. जिसमें आपकी फोन खोने के पुलिस रिपोर्ट भी होगी. इसके बाद आपकी पेटीएम अकाउंट को टेंपरेरी ब्लॉक कर दिया जाएगा. 


यह भी पढ़ें:-


Samsung Vs Motorola: सैमसंग और मोटोरोला में कौन ज्यादा बेहतर, किसमें मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स, जानें डिटेल्स