एंड्रॉयड स्मार्टफोन में आसानी से कॉल हिस्ट्री चेक की जा सकती है. यानि आपने किसे फोन किया है या आपको किसका फोन आया है यह चेक किया जा सकता है. यहां तक की मिस्ड कॉल के बारे में भी पता चल जाता है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी कॉल हिस्ट्री कोई न देखें तो आप इसे डिलीट कर सकते हैं. 


आप अगर किसी विशेष कॉल की जानकारी या पूरी कॉल हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते हैं तो यह बहुत आसानी से हो सकता है. हम आज आपको इसकी पूरी प्रक्रिया बताएंगे.


एक कॉल की हिस्ट्री डिलीट करने का प्रोसेस



  • एंड्रॉइड स्मार्टफोन में फोन ऐप को खोजें और उसे ओपन करें.

  • इसके बाद कॉल हिस्ट्री की लिस्ट भी ओपन हो जाएगी.

  • नीचे की ओर बाएं कोने में रिसेंट्स पर टैप करें.

  • किसी एक कॉल डीटेल को डिलीट करने के लिए बार के दाईं ओर एक सर्कल के भीतर एक स्माल 'i' वाला बटन खोजें, यह कॉन्टैक्ट के नाम या बिना सेव हुए नंबर के सामने दिखता है. इस पर टैप करना है.

  • नई विंडो ओपन हो जाएगी जिसके टॉप में दाईं ओर वर्टिकल थ्री-डॉट आइकन पर टैप करें.

  • अब आपको 'डिलीट ऑल कॉल्स ऑफ दिज नंबर' का चयन करना है.


पूरी कॉल हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका



  • अगर आप अपने स्मार्टफोन से पूरी कॉल लॉग डिलीट करना चाहते हैं तो नीचे की ओर बाएं कोने पर 'रिसेंट्स' पर टैप करना है.

  • अब आपको टॉप में दाईं ओर थ्री-डॉट वाला आइकन नजर आएगा. इस पर टैप करना है.

  • 'डिलीट कॉल लॉग' का चयन करें. अगर आपको यह ऑप्शन नहीं मिलता है तो आप सेटिंग में जाएं और फिर कॉल्स में जाएं और फिर कॉल लॉग में जाएं. यहां से आप कॉल लॉग डिलीट कर सकते हैं.

  • "कॉल लॉग हटाएं" चुनें. यदि आपको विकल्प नहीं मिलता है, तो आप सेटिंग, फिर कॉल और वहां से कॉल लॉग पर भी जा सकते हैं और फिर वहां से कॉल लॉग को हटाना चुन सकते हैं.


फैक्टरी डाटा रीसेट



  • इसके अलावा फैक्टरी डाटा रीसेट के जरिए सिस्टम में मौजूद सभी फाइल्स और सेटिंग्स को हटाई जा सकती है.

  • साथ ही कॉल लॉग्स भी डिलीट की जा सकती है जिसमें डायल्ड कॉल, रिसीव्ड कॉल और मिस्ड कॉल शामिल हैं.

  • हालांकि इसे आखिरी ऑप्शन के तौर पर चुनें. फैक्टरी रीसेट करने से पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर मौजूद डाटा का बैकअप ले लें.