Google Search History: अगर आप चाहें तो एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर गूगल से एंड्रॉयड सर्च डिस्कवर और ब्राउजर हिस्ट्री को आसानी से डिलीट कर सकते हैं. फोन पर इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय आप गूगल पर जो भी सर्च करते हैं, वह गूगल क्रोम की ब्राउजर हिस्ट्री में सेव होता रहता है. ऐसे में, अगर आपसे अलग कोई और आपके स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है तो वह सर्च हिस्ट्री में जाकर देख सकता है कि आपने गूगल पर क्या-क्या सर्च किया है. इससे वो शख्स पता लगा सकता है कि आप किस प्रकार का कंटेंट देख रहे हैं.


ऐसे में, कई लोग समय-समय पर अपनी गूगल सर्च हिस्ट्री को डिलीट करते रहते हैं. एंड्रॉयड स्मार्टफोन हो या आईफोन दोनों ही डिवाइसेस पर से गूगल सर्च हिस्ट्री को डिलीट किया जा सकता है. हालांकि, यह भी बता दें कि आपके गूगल अकाउंट से लिंक सर्च हिस्ट्री एक बार डिलीट हो जाने के बाद किसी भी तरह वापस नहीं आ सकती है. इसके साथ ही, ऑल हिस्ट्री डिलीट करने के अलावा आपके पास अपनी स्पेसिफिक एक्टिविटी या सर्च हिंस्ट्री को डिलीट करने का ऑप्शन भी होता है. आज की इस खबर में हम एंड्रॉयड और आईफोन दोनों में सर्च हिस्ट्री डिलीट का प्रोसेस बताने जा रहे हैं. आइये, जानते हैं.


Android फोन के लिए



  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या फिर टैबलेट में गूगल खोलें.

  • इसके बाद ऊपर की तरफ राइट साइड में आ रहे प्रोफाइल पिक्चर के आइकन पर टैप कर दें.

  • अब सर्च हिस्ट्री के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • इसके बाद सर्च हिस्ट्री आपके सामने खुलकर आ जाएगी.

  • अगर आप पूरी हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं तो लेफ्ट साइड में आ रहे Delete आइकन पर टैप कर दें.

  • यहां आपको 4 ऑप्शन Delete today, Delete custom range, Delete all time और Auto Delete दिखाई देंगे.

  • आप अपनी सुविधा के अनुसार इनमें से कोई भी ऑप्शन सिलेक्ट करके उतनी हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं.


iPhone के लिए



  • अपने iPhone और iPad में Google ऐप खोलें.

  • फिर राइट साइड में आ रही प्रोफाइल पिक्चर पर टैप कर दें.

  • अब सर्च हिस्ट्री में जाकर अपने अनुसार ऑप्शन सिलेक्ट कर लें.

  • अगर आप सारी सर्च हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं तो Delete पर क्लिक कर दें.


यह भी पढ़ें


वॉट्सएप यूजर्स बना पाएंगे अपना डिजिटल अवतार, जानें इस फीचर की पूरी डिटेल !