गूगल से कैसे डिलीट करें पिछले 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री, जानिए क्या है तरीका
यह फीचर आपके पूरे अकाउंट में सर्च हिस्ट्री को हटा देगा, न कि केवल उस स्मार्टफोन से जिसमें आप इस फीचर का उपयोग कर रहे हैं.
Google I/O 2021 में कंपनी ने Google ऐप के लिए एक नए फीचर की घोषणा की थी. यह फीचर आपको एक टैप से पिछले 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री डिलीट करने की सुविधा देता है. हालांकि इस फीचर की घोषणा लगभग एक साल पहले की गई थी, लेकिन यह अब तक केवल iOS यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था, लेकिन Google अब एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए भी यह फीचर ला रहा है.
गूगल ने कहा, "हम वर्तमान में एंड्रॉयड के लिए Google ऐप पर इस फीचर को चालू कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि यह अगले कुछ हफ्तों में ऐप का उपयोग करने वाले सभी लोगों के लिए उपलब्ध हो." यह ध्यान देने योग्य है कि यह फीचर आपके पूरे अकाउंट में सर्च हिस्ट्री को हटा देगा, न कि केवल उस स्मार्टफोन से जिसमें आप इस फीचर का उपयोग कर रहे हैं. इस फीचर का उपयोग कैसे करें, यह जानने के लिए आप इन स्टेप का पालन कर सकते हैं.
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल ओपन करें.
- स्क्रीन के ऊपर राइट कॉर्नर में अपनी Google डिस्प्ले पिक्चर पर टैप करें.
- मैन्यू से सर्च हिस्ट्री के ठीक नीचे Delete Last 15 mins ऑप्शन पर टैप करें.
- एक आप बटन पर टैप करते हैं, आपको स्क्रीन के नीचे एक मैसेज दिखाई देगा. "Deleting history. Changes will show in your account soon” मैसेज में लिख दिखाई देगा. यदि आप अपना विचार बदलते हैं तो मैसेज में कैसिल बटन पर भी टैप कर सकते हैं.
- केवल 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री डिलीट ऑप्शन के अलावा, यूजर्स पूरे दिन के लिए सर्च हिस्ट्री को भी डिलीट कर सकते हैं या यहां तक कि एक कस्टम ड्यूरेशन भी चुन सकता है. सभी सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने का ऑप्शन भी है. Google एक ऑटो डिलीट फीचर भी ऑफर करता है.
यह भी पढ़ें: फेसबुक प्रोटेक्ट को कैसे करें एक्टिवेट, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस
यह भी पढ़ें: व्हाट्सऐप पर एक बार में एक से ज्यादा कॉन्टेक्ट्स शेयर करने का ये है आसान तरीका