आप भी आसानी से डिलीट कर सकते हैं अपना टेलीग्राम अकाउंट, बस फॉलो करें ये ट्रिक
टेलीग्राम के अधिकतर फीचर्स से इसके यूजर्स वाकिफ होते हैं, लेकिन इसके अकाउंट को परमानेंटली कैसे डिलीट करें इसकी जानकारी सबको नहीं होती है. आज हम आपको बताएंगे वो ट्रिक जिससे आप अकाउंट डिलीट कर सकते हैं.
इंस्टेंट मैसजिंग ऐप टेलीग्राम (Telegram) पिछले कुछ साल में काफी पॉपुलर हुआ है. यह ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) को टक्कर देता दिखता है. कुछ मामलों में तो यह व्हाट्सऐप से आगे है. इसे यूज करने वाले इसके अधिकतर फीचर्स से वाकिफ भी होते हैं, लेकिन इसके कुछ फीचर ऐसे भी हैं जिनकी जानकारी सब को नहीं होती. इसी में शामिल है टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट (How to Delete Telegram Account) करना. बहुत कम लोग इस फीचर को जानते हैं. अगर आप भी इस ऐप से ब्रेक लेना चाहते हैं और अपने अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं. हम बता रहे हैं एक ट्रिक जिससे आप आसानी से अपना टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कर सकते हैं.
इस तरह करें डिलीट
अगर आप टेलीग्राम पर अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो आपको ये स्टेप्स फॉलो करना चाहिए.
- कंप्यूटर और लैपटॉप में ब्राउजर पर telegram.org ओपन करें.
- अब मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी के जरिए लॉगिन करें.
- लॉगिन करने के बाद आपके सामने Telegram का पेज आ जाएगा.
- अब आपको API Development Tools, Delete Account और Log Out का ऑप्शन मिलेगा.
- अगर अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो Delete Account पर क्लिक करें.
- अब आपको एक बार फिर अपना मोबाइल नंबर जिससे टेलीग्राम अकाउंट है वो दर्ज करना होगा.
- इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप अपना अकाउंट क्यों डिलीट करना चाहते हैं. आप चाहें तो इस ऑप्शन को स्किप भी कर सकते हैं.
- अब Delete My Account ऑप्शन पर क्लिक करने पर एक पॉप-अप मैसेज आएगा.
- इसमें Yes, Delete My Account लिखा होगा, उस पर क्लिक करें.
- इस आखिरी स्टेप को करते ही अकाउंट डिलीट हो जाएगा.
ये भी पढ़ें
100Mbps वाला ब्रॉडबैंड प्लान, Jio-Airtel-BSNL में से किसका बेस्ट, कीमत ₹699 से शुरू
टोल टैक्स बचा देगी Google Maps की यह ट्रिक, यूज करके आप भी कहेंगे- वाह