Gmail Tips: अगर आप भी जीमेल में स्टोरेज की कमी की समस्या से परेशान हैं, लेकिन नया स्टोरेज भी नहीं लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप इस खबर में बताई हुई टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपकी जीमेल में स्टोरेज बन जाएगा. इस ट्रिक से जो मेल डिलीट होंगी, वो अवांछित ईमेल होंगी. ट्रिक का इस्तेमाल कर ये मेल ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाएंगी. ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने सालो से ईमेल नहीं डिलीट किए हैं. ऐसे में उनका स्टोरेज बिलकुल फूल हो जाता है. आइए इस ट्रिक को जानते हैं.


गूगल अपने यूजर्स को कुल 15GB स्टोरेज देता है, जो कि सभी गूगल अकाउंट्स के लिए होता है, जिसमें जीमेल, ड्राइव, फोटो आदि सभी शामिल है. हमारे मेल्स में से आधे ईमेल किसी काम के नहीं होते हैं. बाकि बचे स्टोरेज पर गूगल फ़ोटो और डिस्क ऐप्स कब्जा कर लेते है.


एक्स्ट्रा स्टोरेज के लिए देने होते हैं पैसे


अगर एक बार फ्री क्लाउड स्टोरेज स्पेस भर जाता है तो यूजर्स को 100GB के लिए हर साल 1,100 रुपये का भुगतान करना होता है. ऐसे में, जो लोग इस पर पैसा खर्च करना नहीं चाहते हैं, उन्हें तस्वीरों, ईमेल और फाइलों के लिए जगह बनाने के लिए अपना कुछ डेटा डिलीट करना पड़ता है. बता दें, अवांछित फ़ोटो और वीडियो को हटाने के भी आसानी तरीके हैं, लेकिन आज हम जानेंगे कि आपका जीमेल उन ईमेल को ऑटोमेटिकली कैसे डिलीट कर सकता हैं.


फ़िल्टर फीचर का इस्तेमाल



  • ऑटो-डिलीशन के लिए फ़िल्टर फीचर की सुविधा दी गई है, जिसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. आइए इसके बारे डिटेल में जानते हैं.

  • सबसे पहले अपने पीसी या लैपटॉप पर जीमेल ओपन करें.

  • इसके बाद सर्च बार में, आपको एक फिल्टर आइकन मिलेगा. उस पर टैप करें.

  • अगर आइकन आपको नहीं मिला है, तो आप इसे सेटिंग सेक्शन> फ़िल्टर और ब्लॉक एडरेस टैब में ढूंढ सकते हैं.

  • इसके बाद, आपको बस "क्रिएट न्यू फिल्टर" बटन पर टैप करना है.

  • आपको टॉप पर "FROM" लिखा दिखाई देगा. यहां पर बस उन ईमेल का नाम डालें, जो आपके लिए जरूरी नहीं है. उदाहरण के लिए, अगर आप Zomato, Voot, Quora, Facebook, LinkedIn जैसी सेवाओं के ईमेल नहीं चाहते हैं, तो आप बस उनकी ईमेल आईडी डाल दें.

  • एक बार ऐसा करने के बाद, बस फ़िल्टर बनाएं पर क्लिक कर दें और फिर "डिलीट इट" चुनें.


नोट : यह फीचर एनेबल होने के बाद आने वाले सभी ईमेल के लिए है. यह आपके पुराने ईमेल को डिलीट नहीं करती है. आपको अपने पुराने ईमेल को मैन्युअल रूप से डिलीट करना पड़ेगा.


यह भी पढ़ें- Google Assistant की सभी रिकॉर्डिंग्स आ जाएंगी सामने, इस सिंपल सी ट्रिक का करें इस्तेमाल