कई लोगों के WhatsApp सिर्फ चैटिंग करने का प्लेटफॉर्म नहीं है. लोग पैसे ट्रांसफर करने से लेकर फोटो-वीडियो भेजने और कॉलिंग तक के लिए भी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. कॉलिंग के लिए भी आजकल WhatsApp का खूब इस्तेमाल होने लगा है. इसलिए कॉल हिस्ट्री काफी लंबी हो जाती है. ऐसे में अगर आप कॉल हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते हैं तो इसका तरीका बेहद आसान है. आज हम आपके लिए Android स्मार्टफोन और iPhone से WhatsApp कॉल हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका लेकर आए हैं.
iPhone से कैसे करें डिलीट?
आईफोन से WhatsApp कॉल हिस्ट्री डिलीट करना बेहद आसान है. इसके लिए सबसे पहले WhatsApp ओपन करें और कॉल टैब में जाएं. अब ऊपर लेफ्ट कॉर्नर में 3 डॉट दिखाई देंगे. इस पर टैप करने के बाद एडिट का ऑप्शन आएगा. अब आप जिस भी कॉन्टैक्ट की कॉल हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं, उस पर टैप करें. इस पर टैप करने के बाद आपको डिलीट का ऑप्शन नजर आएगा. इस तरह चंद स्टेप्स में आप आईफोन से WhatsApp कॉल हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं.
एंड्रॉयड फोन्स के लिए अपनाएं यह तरीका
एंड्रॉयड फोन्स से भी आईफोन की तरह चंद स्टेप्स में WhatsApp कॉल हिस्ट्री डिलीट की जा सकती है. सबसे पहले WhatsApp में कॉल टैब ओपन करें. यहां आपको पूरी कॉल हिस्ट्री नजर आ जाएगी. इसके बाद कॉन्टैक्ट पर लॉन्ग प्रेस करने से टॉप राइट कॉर्नर में डिलीट का ऑप्शन आ जाएगा. उस पर टैप करते ही उस कॉन्टैक्ट की कॉल हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी.
WhatsApp पर आ रहा है Instagram जैसा यह फीचर
WhatsApp पर अब स्टेटस शेयर करना और भी मजेदार होने वाला है. दरअसल, कंपनी इंस्टाग्राम की तरह यूजर्स को अपने स्टेटस में स्टिकर फोटो एड करने का ऑप्शन देने जा रही है. यह फीचर अभी कुछ बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध है. माना जा रहा है कि इसे पहले एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा और आने वाले दिनों में यह सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-
कम कीमत में चाहिए सालभर की वैलिडिटी? BSNL का यह प्लान है परफेक्ट, डेटा और कॉलिंग की भी सुविधा