(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कैसे करें अपनी Google सर्च हिस्ट्री को डिलीट, कहां स्टोर होती है आपकी एक्टिविटी?
Google से आप अपनी सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं. गूगल पर आपकी सभी ऐक्टिविटी रिकॉर्ड की जाती हैं. लेकिन ध्यान रखें आप सिर्फ अपने अकाउंट से ये सर्च डिलीट कर सकते हैं.
आपके दिमाग में जितने सवाल आते हैं उन्हें आप गूगल पर सर्च करते हैं. कई बार आप गूगल पर ऐसी बातें सर्च करते हैं, जिन्हें आप डिलीट करना चाहते हैं. लेकिन आपको अपनी सर्च हिस्ट्री डिलीट या मैनेज करने का तरीका पता नहीं होता. गूगल पर आपने कब क्या सर्च किया है उसे देख सकते हैं. आप चाहें तो इस डेटा को डिलीट भी कर सकते हैं. आपके सर्च के आधारा पर ही गूगल आपको दूसरे सर्च रिज़ल्ट्स भी दिखाता है. आज हम आपको गूगल सर्च हिस्ट्री ऐक्सेस करने और इसे डिलीट करने का तरीका बता रहे हैं.
1- सबसे पहले आप अपने Gmail अकाउंट से गूगल पर लॉगइन करें. 2- अब आपको गूगल पर My Activity लिख कर एंटर करना है. पहला सर्च रिजल्ट आएगा. 3- अब ये आपको myactivity.google.com/myactivity वेबसाइट पर ले जाएगा. 4- यहां कई ऑप्शन्स होंगे जिसमें मन पेज पर My Activity दिखेगा. 5- अब आपके नीचे सर्च क्वेरीज और रिजल्ट्स दिखाई देंगे. 6- इशके लेफ्ट में आईटम व्यू और बंडल व्यू का ऑप्शन दिखेगा. आईटम व्यू में आपकी ऐक्टिविटी एक एक करके दिखेगी, वहीं बंडल व्यू में आप कैटिगरी के हिसाब से अपनी सर्च एक्टिविटी देख सकते हैं. 7- सबसे ऊपर एक सर्च बॉक्स है जहां आप अपनी ऐक्टिविटी सर्च कर सकते हैं. 8- इसके साइड में आपको तीन डॉट नजर आएंगे. जिसे हैमबर्गर आइकॉन भी कहते हैं. 9- इस विकल्प को क्लिक करने के बाद आप डेट के हिसाब से ऐक्टिविटीज डिलीट कर सकते हैं. 10- यहां आपको Delete Activity By का ऑप्शन मिलेगा. इसे क्लिक करके आपको गूगल की हर सर्विस की लिस्ट दी जाएगी. 11- इन जगहों पर आपकी कुछ ऐक्टिविटी रिकॉर्ड होती हैं. आप चाहें तो सेलेक्ट करके इन्हें हर जगह से डिलीट कर सकते हैं. 12- आपकी ऐक्टिविटी सभी जगहों से डिलीट हो जाएगी.
आपको बता दें कि ऐसा करने के बाद आप सिर्फ अपने फोन की हिस्ट्री या ऐक्टिविटी डिलीट कर रहे हैं. ये सिर्फ आपके अकाउंट से डिलीट की जा रही हैं. गूगल के सर्वर पर अभी भी आपकी एक्टिविटी स्टोर रहेगी.
डिलीट के बाद भी यहां स्टोर होती है आपकी एक्टिविटी
जब आप अपने गूगल अकाउंट से ऐक्टिविटी या सर्च हिस्ट्री डिलीट करते हैं तो उसके बाद गूगल अपना काम शुरु करता है. गूगल के मुताबिक यूजर के द्वारा सर्च हिस्ट्री डिलीट होने के बाद कंपनी भी अपने स्टोरेज से कुछ डेटा डिलीट कर देती है.
हालांकि गूगल आपका कुछ डेटा डिलीट करने के बाद भी हमेशा के लिए स्टोर रखता है. आपकी सर्च हिस्ट्री डिलीट होने के बाद भी गूगल इस बात का डेटा रखता है कि आपने कौन कौन से दिन क्या डेटा सर्च किया है. गूगल का कहना है कि कंपनी बिजनेस पॉलिसी के लिए भी ऐक्टिविटी स्टोर की जाती है. इसका मतलब है कि अगर आप अपनी सर्च हिस्ट्री को किसी तरह मैनेज कर लेते हैं तो भी आपकी सर्च की गई इंफॉर्मेशन गूगल के सर्वर पर स्टोर हो जाती है, जिसे किसी खास परिस्थिति में देखा भी जा सकता है.