How to Delete Your Phone Paytm, Google Pay App: आज के समय में लगभग हर काम फोन के जरिए ही किया जाता है. सोचिए अगर आपके पास फोन ना हो, तो आप किस तरह अपना दिन गुजारेंगे. आज कल हम हर छोटी मोटी चीजें खरीदने के लिए ऑनलाइन पेमेंट करते हैं. चाहे कोई बड़ा अमाउंट का पेमेंट करने की बात हो या कुछ खरीदने की, हम UPI के जरिए आसानी से पेमेंट कर देते हैं. हमारे फोन में ऑफिशियल से लेकर अनऑफिशियल तक सारा डाटा रखा होता है और साथ ही साथ UPI और पेमेंट एप्स भी होते हैं जिनकी हमें हर वक्त जरूरत पड़ती है. 


लेकिन अगर आपका फोन चोरी हो जाए, या कहीं खो जाए तो आप क्या करेंगे? आप अपने आप अपने पेटीएम और गूगल के अकाउंट को कैसे वापस ला पाएंगे? अगर आपको अपना अकाउंट डिलीट करना हो तो आपका अकाउंट बिना फोन के कैसे डिलीट हो पाएगा. ऐसे कई सवालों के जवाब आज हम आपको बताते हैं. 


कैसे डिलीट होगा पेटीएम अकाउंट?


हमारे फोन में इस्तेमाल होने वाले सभी ट्रांजेक्शन ऐप्स में सबसे ज्यादा पेटीएम को ही इस्तेमाल किया जाता है. अगर आपका फोन कहीं चोरी हो जाए या गिर जाए तो उस फोन में खुले अकाउंट को डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने पेटीएम को किसी और डिवाइस में इंस्टॉल करना होगा. 


दूसरे डिवाइस में अपना पुराने अकाउंट का यूजरनेम, पासवर्ड और नंबर डालना होगा. अकाउंट खुलने के बाद सबसे पहले यूजर को हैमबर्गर मेन्यू पर जाना होगा. वहीं से प्रोफाइल सेटिंग में जाकर यूजर को  “Security and Privacy” (सिक्योरिटी और प्राइवेसी) सेक्शन में जाना होगा. 


इसी सेक्शन में आपको “Manage Accounts on All Devices” (सभी डिवाइस में अकाउंट को मैनेज करें) का ऑप्शन मिलेगा. वहां जाकर यूजर को अकाउंट लॉगआउट करना होगा. बता दें कि लॉगआउट करते वक्त सिस्टम आपसे पूछेगा क्या आप ऐसा करने के लिए श्योर हैं तो आपको Yes ऑप्शन सेलेक्ट करना है. 


इसे हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल


अगर आपको इस प्रोसेस को पूरा करने में किसी भी तरह की दिक्कत या परेशानी आ रही हो तो आप पेटीएम का हेल्पलाइन नंबर “01204456456” पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा, आप पेटीएम की वेबसाइट पर जाकर  “Report a Fraud” ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


Free Fire Max Redeem Codes Today: 3 मई 2024 के 100% एक्टिव रिडीम कोड्स, तुरंत क्लेम कर पाएं मुफ्त रिवॉर्ड्स