How to Turn Off Read Receipts on Instagram: सोशल मीडिया के इस ज़माने में इंस्टाग्राम आज एक बहुत ही पॉपुलर ऐप है जिसे यूज कर आप आराम से दोस्तों के साथ चैटिंग कर सकते हैं. इंस्टाग्राम पर कई ऐसे सीक्रेट फीचर्स मौजूद हैं जिसकी जानकारी हर किसी को नहीं होती है. अपने दोस्त के DM पढ़ सकते हैं वो भी दोस्त को बिना पता लगे. इसके लिए आपको कुछ टिप्स अपनाने होंगे.



आप अपने दोस्त का मैसेज पढ़ भी लेंगे तो भी उन्हें नहीं पता लगेगा. इसका मतलब यह है कि मैसेज पढ़ने के बाद भी जो इंस्टाग्राम पर नीचे Read Receipt वाला टिक दिखता है वो नहीं दिखेगा. जी हां इंस्टाग्राम का यह फीचर WhatsApp के उस फीचर की तरह ही है जिसमें आप मैसेज पढ़ भी लेते हैं तो भी मैसेज पर दोनों टिक ब्लू नहीं होते. आइए जानते हैं कैसे करें इंस्टाग्राम के इस सीक्रेट फीचर का इस्तेमाल.


Instagram ने कुछ समय पहले ही Read Receipts वाला फीचर ऐड किया है. इस फीचर के अंदर आप तय कर सकते हैं कि आपने जो मैसेज पढ़ा है उसकी जानकारी आप मैसेज भेजने वाले को देना चाहते हैं या नहीं. अगर आप नहीं चाहते कि सामने वाला जान सके कि आपने मैसेज पढ़ लिया है तो आपको बस इंस्टाग्राम की सेटिंग्स में एक छोटा सा बदलाव करना होगा. ये स्टेप्स फॉलो कर इस फीचर को ऑन करें.

1. सबसे पहले Instagram ऐप ओपन कर Login कर लें
2. इसके बाद DM वाले सेक्शन में जाएं.
3. अब आपको वो चैट ओपन करनी है जिसका मैसेज आपको छुपके से ऐड करना है
4. अब टॉप पर दिख रहे Username के बगल में दिख रहे छोटे से एरो पर क्लिक करें.
5. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा उसके अंदर आपको Privacy एंड Safety का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें.
6. इसके बाद Read Receipts का ऑप्शन दिखेगा, जिसका टॉगल ऑन होगा.
7. बस उस पर क्लिक कर Read Receipts Off कर दें. 


ये भी पढ़ें-


Online AC खरीदते समय लग सकता है हजारों का चूना, हमेशा इन 4 बातों का रखें ध्यान