Ram Mandir Online Donation: आजकल भारत समेत पूरी दुनिया में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की चर्चाएं हो रही है, क्योंकि लगभग 495 सालों के एक बेहद लंबे संघर्ष के बाद भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या पर उनका एक भव्य मंदिर बन रहा है. 22 जनवरी को इस मंदिर के लिए प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया है, इसका मतलब है कि उस दिन भगवान राम जी को इस नए मंदिर में स्थापित किया जाएगा, और उसके बाद दुनियाभर के भक्त अयोध्या स्थित राम मंदिर में जाकर भगवान राम के दर्शन कर सकते हैं.


हालांकि, अभी राम मंदिर के लिए होने वाली प्राण प्रतिष्ठा की अंतिम तैयारियां चल रही है. ऐसे में भारत समेत दुनियाभर के करोड़ों भक्त राम मंदिर के बनने में अपना कुछ ना कुछ योगदान देना चाहते हैं, और इसके लिए ऑनलाइन पैसे दान भी कर रहे हैं.


राम मंदिर के नाम पर हो रही ठगी


इसी क्रम में कुछ फ्रॉड लोगों ने लोगों से पैसे ठगने का एक नया तरीका ढूंढ लिया है. फ्रॉड लोग राम मंदिर के लिए डोनेशन के नाम पर एक फर्ज़ी लिंक बनाते हैं, और उस लिंक पर भक्तों से पैसे ठग रहे हैं. भक्तों को लगता है कि वह राम मंदिर के लिए पैसे भेज रहे हैं, लेकिन असल में वह पैसे ठगने वाले फ्रॉड लोगों के पास जा रहे हैं.


ऐसे में अगर आप राम मंदिर के लिए ऑनलाइन पैसों का योगदान देना चाहते हैं, तो आपको सावधानी से पैसे दान करने चाहिए. आइए हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि कैसे आप बिना किसी कंफ्यूज़न के सही जगह पर राम मंदिर के लिए पैसों का दान कर सकते हैं.


सही जगह पर कैसे दान करें पैसे?


आपको बता दें कि राम मंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाया गया है. इस ट्रस्ट का नाम श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट है. भारत और दुनियाभर के सभी राम भक्त इसी ट्रस्ट के जरिए अपना-अपना मूल्य दान कर रहे हैं. आप इस ट्रस्ट में कैश या ऑनलाइन किसी भी तरीके से पैसे दान कर सकते हैं. अगर आप कैश में पैसे दान करेंगे तो आपको हाथों-हाथ एक रसिद मिलेगी, और अगर आप ऑनलाइन दान करेंगे तो आपको ऑनलाइन माध्यम से एक रसिद इमेल कर दी जाएगी. 


ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप सिर्फ राम मंदिर के लिए बनाई गई आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाए. इस वेबसाइट का लिंक - https://srjbtkshetra.org/donation-options/ है. यही एकमात्र आधिकारिक वेबसाइट है, जिसमें दान करने के लिए कई बैंकों की डिटेल्स दी गई है. आप इस वेबसाइट पर जाकर किसी भी बैंक डिटेल को जान सकते हैं, और लिस्ट में मौजूद बैंक अकाउंट्स में से किसी भी अकाउंट में पैसे दान कर सकते हैं. ध्यान रखें कि राम मंदिर के लिए इस वेबसाइट में मौजूद डिटेल्स के अलावा किसी भी अन्य बैंक अकाउंट या लिंक पर भरोसा ना करें और उसमें पैसे ट्रांसफर ना करें.


यह भी पढ़ें: मात्र ₹5,999 में लॉन्च हुआ एक बेहतरीन मेड इन इंडिया स्मार्टफोन, मिलेगा 8GB रैम और 5000mAh की बैटरी