Free Fire Max Update Advance Server APK: फ्री फायर मैक्स में नया अपडेट आने वाला है, जिसकी चर्चाएं चारों ओर हो रही है. फ्री फायर मैक्स के इस लेटेस्ट अपडेट का नाम OB45 Update है. इस अपडेट का एडवांस सर्वर 7 जून को रिलीज़ होने वाला है, जो अगले दो हफ्ते चलेगा. गरेना फ्री फायर मैक्स में आने वाले हर नए अपडेट के लिए एडवांस सर्वर रिलीज करती है. इस एडवांस सर्वर के जरिए गेमर्स फ्री फायर मैक्स में नए अपडेट के जरिए आने वाले फीचर्स की टेस्टिंग करते हैं और फिर उसमें मौजूद बग्स यानी कमियों के बारे में गरेना को रिपोर्ट करते हैं. 


नए अपडेट का एडवांस सर्वर


अगर आपको फ्री फायर मैक्स के लेटेस्ट अपडेट के एडवांस सर्वर का इस्तेमाल करना है और उसके जरिए फ्री फायर मैक्स को लेटेस्ट फीचर्स और बदलावों के साथ खेलना है तो आपको उसके लिए अपने फोन में फ्री फायर मैक्स का एडवांस सर्वर डाउनलोड करना होगा. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे फ्री फायर मैक्स OB45 एडवांस सर्वर को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.


इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो


स्टेप 1: 7 जून 2024 को फ्री फायर मैक्स के लेटेस्ट अपडेट के एडवांस सर्वर के रिलीज होने के बाद आपको उसके आधिकारिकी वेबसाइट पर जाना होगा. इसकी आधिराकिर वेबसाइट - https://ff-advance.ff.garena.com/ है. आप इस लिंक को कॉपी करके गूगल क्रोम में पेस्ट करके भी सीधा एडवांस सर्वर की वेबसाइट पर जा सकते हैं.


स्टेप 2: उसके बाद आपको एडवांस सर्वर की वेबसाइट में लॉगिन करने का विकल्प दिखाई देगा. आपको लॉगिन करना होगा.


स्टेप 3: इसमें लॉगिन करने के बाद आपके सामने Download APK का बटन दिखाई देगा. उस ऑप्शन को क्लिक करके आप फ्री फायर मैक्स के लेटेस्ट अपडेट के एडवांस सर्वर को डाउनलोड कर पाएंगे 


स्टेप 4: डाउलोड करने के बाद आपको इसे अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा. उसके बाद आपके फोन पर एक्टिवेशन कोड आएगा, जिसके डालने के बाद आप एडवांस सर्वर का इस्तेमाल कर पाएंगे और फिर नए फीचर्स की टेस्टिंग कर पाएंगे. 


यह भी पढ़ें; Free Fire Max OB45 Advance Server: एडवांस सर्वर से फ्री में मिलेंगे डायमंड्स, बस फॉलो करें ये स्टेप्स