Google Play Store Feature: गूगल प्ले स्टोर में बहुत सारे ऐसे फीचर्स हैं, जिनके बारे में ज्यादातर यूज़र्स को जानकारी ही नहीं रहती है. ऐसे ही एक फीचर का नाम गूगल प्ले स्टोर ऐप रिमोट इंस्टॉलेशन फीचर (Google Play Store App Remote Installation) है. इस फीचर के जरिए यूज़र्स अपने फोन, लैपटॉप, टीवी या किसी भी एंड्रॉयड डिवाइस को बिना छुए उसमें ऐप डाउनलोड कर सकता है. आइए हम आपको गूगल प्ले स्टोर के इस मैजिक फीचर के बारे में बताते हैं.


कैसे करें इस फीचर का उपयोग?


इस फीचर के जरिए यूज़र्स अपने प्राइमरी अकाउंट के जरिए ही गूगल प्ले स्टोर के अन्य डिवाइस जैसे किसी अन्य फोन, टीवी या वॉच में ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे इस फीचर का उपयोग कर सकते हैं.


स्टेप 1: इसके लिए आपको सबसे पहले अपने प्राइमरी डिवाइस यानी फोन पर गूगल प्ले स्टोर को खोलना होगा.


स्टेप 2: अब आपको जो ऐप डाउनलोड करना है, उसे सर्च करके उसे क्लिक करें.


स्टेप 3: अब आपकी स्क्रीन पर इंस्टॉल ऑप्शन के ठीक दाईं ओर एक ऐरो का आइकन दिखाई दे रहा होगा, आप उसे क्लिक करें.


स्टेप 4: वहां इंस्टॉल ऑन मोर डिवाइसेज़ का विकल्प आएगा, जिसमें आपको उन डिवाइस की लिस्ट दिखाई देगी, जिनमें आपका जीमेल आईकी लिंक्ड है.


स्टेप 5: वहां से आपको उस डिवाइस को क्लिक करना है, जिसमें आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं.


स्टेप 6: उसके बाद आपको उस अन्य डिवाइस में ऐप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा.


इस बात का रखें खास ध्यान


इस प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आप अपने उस दूसरे डिवाइस में भी ऐप का यूज़ कर पाएंगे, जिसमें आपने छुए बिना ऐप डाउनलोड किया है. हालांकि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूज़र्स को एक बात ध्यान रखना होगा कि उनके सभी डिवाइस एक ही गूगल अकाउंट से लिंक्ड होने चाहिए और दोनों डिवाइस में इंटरनेट की कनेक्टिविटी होनी चाहिए.


यह भी पढ़ें:


Flipkart UPI भारत में हुआ लॉन्च, Paytm और PhonePe को मिलेगी कड़ी टक्कर, ऐसे करें एक्टिवेट