Instagram की वीडियो या फोटो कैसे डाउनलोड करें? ये हैं 2 आसान तरीके
कई बार हमें इंस्टाग्राम की कोई वीडियो या फोटो बेहद पसंद आती है. या आप अपने किसी खास की कोई फोटो या वीडियो का सेव करना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको उस पिक्चर को डाउनलोड करना होगा. आप नीचे दिए गए दो तरीकों में से किसी भी तरीका का इस्तेमाल कर इंस्टाग्राम से वीडियो या फोटो डाउनलोड कर सकते हैं.
आजकल हम सभी फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं. इंस्टाग्राम पर लोग अपनी पिक्चर्स और स्टोरीज शेयर करते हैं ऐसे में कई बार इंस्टाग्राम की वीडियो और फोटो को सेव करने या डाउनलोड करने के मन होता है. लेकिन इंस्टाग्राम पर प्राइवेसी के चलते आप आसानी से किसी वीडियो या फोटो को डाउनलोड नहीं कर सकते. अगर फिर भी आप किसी के इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटो या वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो आज हम आपको इसके लिए 2 ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स बड़ी आसानी से किसी की फोटो और वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं. आइये जानते हैं क्या है ये ट्रिक.
अगर आप Android फोन यूजर हैं तो आपके लिए ये तरीका बेस्ट हो सकता है आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
1- एंड्रायड यूजर्स सबसे पहले फोन में नीचे की ओर दिए गए लिंक से Instagram+ mod apk को डाउनलोड करें और इसे इंस्टॉल कर लें. 2- अब ऐप को ओपन करने आपको अपना Instagram का Username और password डालना होगा. 3- इसके बाद आपका इंस्टाग्राम अकाउंट खुल जाएगा और आप जिस फोटो या वीडियो को सेव करना चाहते हैं उसे Open कर लें. 4- इसके बाद आपको 3 डॉट्स पर क्लिक करना होगा यहां आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा. 5- अब आप अपने पसंदीदा फोटो को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके अलावा अगर आप आईफोन यूजर हैं या किसी कंप्यूटर पर इंस्टाग्राम अकाउंट चला रहे हैं और किसी फोटो या वीडियो को डाउनलोड करने चाहते हैं तो उनके लिए दूसरे तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है.
1- सबसे पहले आप जिस फोटो या वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसके लिंक को कॉपी कर लें. 2- कंप्यूटर या लैपटॉप में इसके लिए आप डाउनलोड करने वाले फोटो या वीडियो को ओपन करें अब URL Copy कर लें. 3- इसके बाद आपको Downloadgram.com वेबसाइट पर जाकर उस कॉपी किए गए लिंक को यहां पेस्ट कर दें. 4- अब आपको यहां फोटो या वीडियो डाउनलोड करने का एक ऑप्शन नज़र आएगा. जिस पर क्लिक करने के बाद फोटो या वीडियो डाउनलोड्स में सेव हो जाएगी. 5- इसके अलावा आप गूगल में जाकर Instagram video downloader सर्च करें. आपको कई वेबसाइट्स मिल जाएंगी. आप वेबसाइट ओपन करके इंस्टाग्राम फोटो या वीडियो के कॉपी किए गए लिंक को यहां पेस्ट कर दें.