Janmashtami 2022: देशभर में 18 अगस्त और 19 अगस्त को जन्माष्टमी (Janmashtami 2022) का पर्व मनाया जा रहा है. जन्माष्टमी का त्योहार कान्हा जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग घरों में कन्हा जी को सजाकर दिनभर उपवास भी किया जाता है. इसके बाद रात 12 बजे उपवास खोलते एक-दूसरे को जन्माष्टमी की बधाई दी जाती है. आजकल WhatsApp का दौर है. एक-दूसरे को मिलकर त्यौहार की बधाई देने से ज़्यादा वॉट्सऐप पर सुबह-सुबह स्टिकर्स के साथ बधाई देने का चलन काफी चल रहा है.


अगर आप भी इस जन्माष्टमी (Janmashtami 2022) पर WhatsApp पर नए-नए स्टिकर्स के जरिए अपने रिश्तेदारों व दोस्तों को बधाई देने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आ सकता है. आज हम आपको Janmashtami 2022 स्टिकर्स डाउनलोड करने और WhatsApp पर भेजने का आसान तरीका बता रहे हैं.


WhatsApp पर ऐसे भेजे Janmashtami 2022 Stickers



  • सबसे पहले आपको अपने Android स्मार्टफोन के Whatsapp को ओपन करना है.

  • अब जिस भी चैट व ग्रुप में आपको जन्माष्टमी के स्टिकर्स भेजने हैं, उस चैट को ओपन करें.

  • अब चैट में टाइपिंग सेक्शन पर दिख रहे Emoji पर टैप करें.

  • यहां आपको Emoji, Gif और Stickers के ऑप्शन दिखाई देंगे. आपको Stickers पर क्लिक करके + आइकन पर टैप कर देना है.

  • इसके बाद बॉटम में दिख रहे Discover Stickers Apps पर टैप करें.

  • नेक्स्ट विंडो में ऊपर दिख रहे सर्च बार में जाकर Janmashtami 2022 Stickers लिखकर टाइप करें.

  • अब आपको कई ऐप के ऑप्शन दिखाई देंगे, यहां से आप अपने पसंदीदा स्टिकर ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.

  • ऐप डाउनलोड होने के बाद आप जब इसे ओपन करेंगे, तो आपको कई स्टिकर पैक दिखाई देंगे.

  • यहां जो भी पैक आपको पसंद आता है, उसके बगल में दिख रहे + आइकन पर टैप करें और ADD पर क्लिक कर दें.

  • अब जब भी आप वॉट्सऐप ओपन करेंगे और स्टिकर पर जाएंगे, तो आपको ऊपर डाउनलोडेड स्टिकर पैक दिखाई देगा. इस पैक में से आप कोई भी स्टिकर अपने दोस्तों व परिवारवालों को आसानी से भेज सकते हैं.


WhatsApp यूजर्स जल्द ही Delete किए Messages को कर पाएंगे रिकवर, आ रहा Undo फीचर