Download Aadhaar Card: वॉट्सएप का इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है. यह एक पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन है. दुनियाभर में इसके काफी यूजर्स हैं. वॉट्सएप पर लोगों को अनेक सर्विसेज दी जाती हैं. लोग भारतीय रेलवे में खाने से लेकर ऑनलाइन टिकट बुक करने तक के लिए अब वॉट्सएप का इस्तेमाल करने लगे हैं. भारतीय सरकार भी नागरिकों को वॉट्सएप पर कुछ सुविधाएं मुहैया करा रही है. अब सरकारी दस्तावेजों को डाउनलोड करने के लिए भी वॉट्सएप इस्तेमाल किया जा सकता है. आप वॉट्सएप से ही अपना Aadhaar Card और PAN Card डाउनलोड कर सकते हैं. आइए इस बारे में डिटेल में जानते हैं.
भारत सरकार के ई-गवर्नेंस पोर्टल MyGov हेल्पडेस्क से आप कई तरह की सर्विसेज का लुत्फ उठा सकते है. इसमें Digilocker की सहायता से पैन और आधार भी आसानी से डाउनलोड किए जा सकते हैं. लोगों को डिजिलॉकर की विभिन्न सेवाएं देने के लिए वाट्सएप पर इसका एक चैटबॉट भी लॉन्च किया गया है. इससे आप वॉट्सएप पर ही आधार और पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है. ध्यान रहे, इसके जरिए पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइटों पर ले जाया जाता है और फिर आप आसानी से आधार और पैन डाउनलोड कर पाएंगे.
Digilocker से करें लिंक
अगर आप सरकार के इस WhatsApp Chatbot के जरिए अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको डिजिलॉकर पर अपना आधार और पैन डिटेल्स सेव करनी होंगी. इसके लिए आप एंड्रॉइड या iOS डिवाइस पर डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करके लॉग इन कर सकते हैं. इसके बाद अपने नंबर का इस्तेमाल कर आधार और पैन सर्विस को डिजिलॉकर से लिंक कर दें.
Pan और Aadhaar Card डाउनलोड करने का तरीका
- WhatsApp के जरिए Aadhaar Card और Pan Card डाउनलोड करने के लिए यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले अपने फोन पर वाट्सएप ओपन करें.
- 9013151515 मोबाइल नंबर को किसी नाम से सेव कर लें.
- अब इस नंबर पर "हैलो" या "नमस्ते" भेजकर चैट शुरू करें.
- चैटबॉट आपको "डिजिलॉकर सर्विसेज" या "को-विन सर्विसेज" में से चुनने के लिए कहा जाएगा.
- आप ऑप्शन में डिजिलॉकर का चुनाव करें.
- क्या आपके पास डिजिलॉकर अकाउंट है? पूछे जाने पर 'हां ' भेजें.
- अब आपसे आपका आधार नंबर मांगा जाएगा.
- इसके बाद, सभी लिंक की गई सर्विस स्क्रीन पर शो होंगी.
- आधार और पैन के ऑप्शन से रजिस्ट्रेशन नंबर फाइल पर क्लिक करें.
- इसके बाद चैटबॉट आपको आपके आधार और पैन कार्ड के पीडीएफ भेज देगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
iPhone Battery को लेकर कन्फ्यूजन खत्म, जानें IOS 16 में कैसे शो करें बैटरी परसेंटेज