PAN Card को स्मार्टफोन में ऐसे करें डाउनलोड, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप
पैन कार्ड NSDL और UTIITSL द्वारा बनाया जाता है. अपने पैन कार्ड के पीछे जांच कर लें कि किस विभाग ने पैन कार्ड बनाया है. उसके आधार इस खबर में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
Download Pan Card: 18 साल से अधिक आयु वाले लगभग सभी भारतीयों के पास पैन कार्ड (Pan Card) मिल जाएगा, क्योंकि अब हर जरूरी सरकारी या गैर सरकारी काम के लिए लोगो से पैन कार्ड की मांग की जाती है, चाहे वो जॉब हो या बैंक में नया खाता खुलवाना. कभी-कभी ऐसा होता है कि आप अपना पैन कार्ड घर या कहीं और भूल जाते हैं और आपको किसी काम के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में, आपके पास अपने पैन कार्ड की एक PDF या एक सॉफ्ट कॉपी होना जरूरी है. आइये जानते है कि आप आधिकारिक सरकारी वेबसाइट से अपने स्मार्टफोन पर पैन कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.
NSDL या UTIITSL बनाते है पैन कार्ड
पैन कार्ड NSDL और UTIITSL द्वारा बनाया जाता है. आप अपने पैन कार्ड के पीछे जांच कर लें कि किस विभाग ने आपका पैन कार्ड बनाया है. उसके आधार पर आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
NSDL से बने पैन कार्ड को कैसे डाउनलोड करें
- https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html पर क्लिक करके आधिकारिक सरकारी वेबसाइट पर जाए.
- यहां आपको दो विकल्प दिखाई देंगे - ऐक्नॉलेजमेंट नंबर और पैन नंबर. पैन पर टैप करें.
- इसके बाद अपना 10 अंकों का पैन नंबर डालकर अपना 12 अंकों का आधार नंबर डाले.
- इसके बाद अपनी जन्म तिथि दर्ज करे.
- अब कैप्चा फिल करें.
- सभी विवरण भरकर सबमिट पर टैप करें.
- OTP के लिए आप ईमेल या मोबाइल में से एक ऑप्शन पर टैप करें.
- OTP दर्ज करें और Validate पर क्लिक कर दें.
- अब आपको स्क्रीन पर ई-पैन कार्ड PDF या XML फॉर्मेट में दिखाई देगा. किसी भी फॉर्मेट पर क्लिक करके अपने फोन में पैन कार्ड डाउनलोड कर लें.
UTIITSL से बने पैन कार्ड को कैसे डाउनलोड करें
- https://www.pan.utiitsl.com/PAN_ONLINE/ePANCheckCard.action लिंक पर क्लिक करके पैन कार्ड के लिए आधिकारिक सरकारी वेबसाइट पर जाएं.
- अब 10 अंकों का पैन नंबर दर्ज करें, उसके बाद जन्म का महीना और वर्ष दर्ज करें.
- फिर कैप्चा फिल करें और सबमिट कर दें.
- OTP के लिए आप ईमेल या मोबाइल में से एक पर ओटीपी जेनरेट करने के ऑप्शन को चुनें.
- ओटीपी दर्ज करें करके सबमिट पर टैप करें.
- अब आपका पैन कार्ड खुद ही आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा. बता दें कि अगर आपका पैन कार्ड पुराना है, तो आपको इसे डाउनलोड करने के लिए 8.26 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.