Tips: Twitter से डाउनलोड नहीं करनी आती वीडियो तो आज जान लें इसका पूरा प्रोसेस
Twitter कई बार हमारे काम का वीडियो मिल जाता है लेकिन उसे डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं मिलता है. आज हम आपको बता रहे हैं कि ट्विटर से वीडियो कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर हम दिनभर की घटनाओं के अलावा दुनियाभर की वीडियो देखते रहते हैं. कई बड़े नेताओं के बयान या फिर सेलिब्रेटी की कुछ ऐसी वीडियो हमारे सामने आ जाती हैं, जिसे हम अपने फोन में डाउनलोड कर लेना चाहत हैं. लेकिन दिक्कत ये कि हमें ट्विटर पर आसानी से उस वीडियो को डाउनलोड करने के लिए कोई ऑप्शन नहीं मिलता है. बावजूद इसके हम आपको एक ट्रिक बता रहे हैं, जिससे आप ट्विटर की कोई वीडियो अपने फोन की गैलरी में सेव कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसका पूरा तरीका क्या है.
Twitter से वीडियो डाउनलोड करने का ये है तरीका
Twitter से वीडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ट्विटर ओपन करें.
अब जो वीडियो आपको डाउनलोड करनी है उस ट्वीट को खोलें.
अब ट्वीट का URL कॉपी करलें.
इतना करने के बाद फोन में गूगल पर TwitterVideoDownloader टाइप करें.
यहां आपके सामने नया होम पेज आएगा. जिसमें एक बॉक्स नजर आएगा. आपको उमें कॉपी किया गया URL पेस्ट कर देना है.
अब बॉक्स के पास बने Download बटन पर क्लिक करना होगा.
अब यहां आप वीडियो की क्वालिटी के हिसाब से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
अब यहां जैसे ही डाउनलोड पर क्लिक करेंगे तो वीडियो फुल स्क्रीन में प्ले हो जाएगी.
यहां आपको तीन डॉट नजर आएंगे. इन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे Download Video का ऑप्शन आ जाएगा.
इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही वीडियो आपके फोन की गैलरी में सेव हो जाएगी.
Youtube से ऐसे डाउनलोड करें वीडियो
अगर आपको यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करना है और आप अलग से ऐप को डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं, तो आप वाई2मैट डॉट कॉम की मदद से आसानी से वीडियोज को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको वीडियो का यूआरएल इसमें करना होगा. अब आप उस वीडियो का फॉर्मेट चुनने के बाद उसे कंवर्ट कर तेजी से डाउनलोड कर सकते हैं. अगर स्टोरेज की दिक्कत है, तो यहां पर आप फाइल की साइज को सैट भी कर सकते है. हालांकि इसकी मदद से एक बार में एक ही वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं.
नोट- ट्विटर और यूट्यूब ऐसे कोई फीचर नहीं देते हैं, अगर आप इन थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको अपने जोखिम पर इन ऐप्स का यूज कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
WhatsApp में मैसेज को टाइप करने की नहीं पड़ेगी जरूरत, आसानी से दूसरी भाषा में होगा ट्रांसलेट