Happy Dussehra 2022 WhatsApp Stickers: आज नवरात्रि का आखिरी दिन है, इस दिन को भारत में जयादशमी के नाम से भी मनाया जाता है. नवरात्रि का यह त्योहार 10 दिनों तक चलता है और इस त्योहार का आखिरी दिन दशहरा होता है जिसपर लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को WhatsApp के जरिए शुभकामनाएं भेजते हैं. हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक, दशहरा के दिन भगवान श्रीराम ने रावण पर जीत हासिल की थी तो यह दिन हिंदू धर्म में काफी महत्व रखता है. और दूसरी तरह बात करें तो यह भी मान्यता है की मां दुर्गा ने दशहरा के दिन ही महिषासुर का वध किया था. इन्हीं कारणों के लिए दशहरा के दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत के विषय में मनाया जाता है, अतः दशहरा के इस दिन को विजयादशमी कहा जाता है.


वॉट्सएप स्टिकर्स और GIF


दुनिया की सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (Instant Messaging App WhatsApp) के लिए 2019 में अपने कॉन्टैक्ट्स को स्टिकर भेजने फीचर जोड़ा गया था. इस फीचर से लोग अपने फेवरेट स्टीकर्स आसानी से भेज सकते हैं अपने चाहने वालों को भेज सकते हैं. साथ ही, बता दें की अब आप दशहरा स्पेशल GIF भी अपने चाहने वालो को भेज सकते है. बता दें कि आप WhatsApp Stickers और GIF फीचर को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस फीचर के स्टेप्स..


Happy Dussehra Stickers डाउनलोड करना


व्हाट्सऐप स्टिकर्स डाउनलोड करने के लिए व्हाट्सऐप को आप अपने Android स्मार्टफोन में खोलें. अब इसके बाद आपको किसी इंडिविजुअल (Individual) या ग्रुप चैट विंडो (Group Chat Window) में जाना है. यहां आपको इमोजी के ऑप्शन (Emoji Option) मिलेगा, अब यहां आपको “+” पर टैप करना है. इसके बाद “Get more stickers” पर टैप करना है जहां व्हाट्सऐप आपको Google Play Store पर रिडारेक्ट (Redirect) कर देगा. अब आप Happy Dussehra Stickers को खोजकर अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद यह आपको WhatsApp के My Stickers सेक्शन में दिखाई देगा. अब आप अपने चैट बॉक्स (Chat Box) में जाकर इन स्टीकर को अपने रिश्तेदारों और फ्रेंड्स को भेज सकते हैं.


Happy Dussehra GIF भेजना 


इसके लिए आपको WhatsApp के चैट बॉक्स (Chat Box) में जाना है और इमोजी ऑप्शन पर टैप करना है. यहां आपको GIF का ऑप्शन मिलेगा. यहां पर सर्च ऑप्शन होगा जहां आपको Happy Dussehra लिखकर सर्च करना है. इसके बाद आपको Happy Dussehra का GIF मिल जायेगा.


Youtube Premium: यूट्यूब पर अच्छी क्वॉलिटी के वीडियो देखने के लिए अब करनी होगी जेब ढीली!