2017 में इसकी शुरुआत के बाद से, लोग अपने विचार, अपडेट और कुछ मनोरंजक पोस्ट साझा करने के लिए व्हाट्सऐप स्टेटस का उपयोग करते हैं. यह इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर स्टोरीज शेयर करने के समान है क्योंकि वे सभी 24 घंटों में अपने आप गायब हो जाते हैं.


ऐसे कई उदाहरण हैं जब हम किसी के व्हाट्सऐप स्टेटस को पसंद करते हैं लेकिन यह नहीं जानते कि उन्हें अपने डिवाइस पर कैसे सेव किया जाए. चूंकि हम सीधे ऐप से स्टेटस डाउनलोड नहीं कर सकते हैं, फिर हम अपने दोस्तों से वीडियो या फोटो भेजने के लिए कहते हैं ताकि हम उन्हें दूसरों के साथ साझा कर सकें. हममें से कुछ लोग व्हाट्सऐप स्टेटस से फोटो के लिए स्क्रीनशॉट और वीडियो के लिए स्क्रीन रिकॉर्डर का इस्तेमाल करते हैं.


यह भी पढ़ें: Xiaomi mi fan Sale 2021: एमआई फैन सेल शुरू, स्मार्टफोन, टीवी, लैपटॉप सस्ते में खरीदने का मौका


क्या होगा अगर किसी के व्हाट्सऐप स्टेटस से फोटो और वीडियो को सेव करने का एक आसान तरीका हो? खैर, यहां कुछ आसान स्टेप दिए गए हैं जिनका पालन करके आप अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर व्हाट्सऐप स्टेटस डाउनलोड कर सकते हैं.


How to Download whatsapp status using Files by Google



  • सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर से Google Files डाउनलोड करें.

  • अब इसे ओपन करें, अब स्क्रीन के टॉप पर राइट कॉर्नर में आ रहे मेन्यू पर टैप करें.

  • अब सेटिंग्स में जाएं.

  • अब ‘Show Hidden Files’ पर टैप करें.

  • इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में अपने डिवाइस के फाइल मैनेजर पर नेविगेट करें, व्हाट्सऐप सिलेक्ट करें और फिर मीडिया और फिर स्टेट्स सिलेक्ट करें.

  • अब यहां आपको वह सभी फोटो वीडियो स्टेट्स दिखाई देने लगेंगे जो आपने व्हाट्सऐप पर देखें होंगे.

  • अब आपको जो फोटो और वीडियो सेव करनी है उसपर टैप करें.

  • लॉन्ग प्रेस करने के बाद आप अपने फोन के कैमरा, व्हाट्सऐप इमेज और डाउनलोड्स में स्टेट्स सेव कर पाएंगे।


यह भी पढ़ें: WhatsApp Updates: साल 2021 में कितना बदल गया है व्हाट्सऐप, मिले ये नए फीचर और अपडेट


Download statuses using Status Saver



  • इसके अलावा थर्ड पार्टी ऐप Status Saver से आप स्टेट्स डाउनलोड कर सकते हैं.

  • इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर से Status Saver डाउनलोड करें.

  • अब जब आप इस ऐप को ओपन करेंगे तो आपको वो सभी स्टेट्स दिखाई देने लगेंगे जिन्हें आप देख चुके हैं.

  • अब आप उसमें से किसी भी फोटो या वीडियो को सिलेक्ट करके सेव कर सकते हैं.