Independence Day WhatsApp Stickers and GIFs: भारत आज 15 अगस्त 2024 को अपना 78 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. देश के इस राष्ट्रीय पर्व पर लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज या कॉल करके स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हैं.


हालांकि, अगर आप इन शुभकामनाओं को डिजिटल फॉर्मेट में भेजेंगे तो स्वतंत्रता दिवस का मजा दोगना हो जाएगा. इसके लिए यूजर्स व्हाट्सएप के जरिए स्वतंत्रता दिवस के शानदार स्टिकर्स या GIF वाले मैसेज भेज सकते हैं. आइए जानते हैं कि आप व्हाट्सऐप के इन फीचर्स का यूज करके स्वतंत्रता दिवस को और भी खास बना सकते हैं. 


कैसे बनाएं स्वतंत्रता दिवस के स्टिकर्स?


हम आपको बताते हैं कि आप कहां से स्वतंत्रता दिवस स्टिकर डाउनलोड करके यूज कर सकते हैं. 


*सबसे पहले Google Play Store या Apple App Store पर जाएं.


*उसके बाद सर्चबार में Sticker.ly या Indian Independence Day Stickers जैसे ऐप्स को सर्च करें.


*उसके बाद अच्छी रेटिंग वाले ऐप को इंस्टॉल कर लें.


*फोन में इंस्टॉल होने के बाद, उस ऐप को ओपेन करें. वहीं पर आपको कई स्वतंत्रता दिवस स्टिकर पैक मिलेंगे.


*उसके बाद अपनी पसंद का स्टिकर पैक चुनें और Add to WhatsApp पर टैप करें. इससे स्टिकर आपके अकाउंट में पहुंच जाएंगे.


*फिर अपने व्हाट्सऐप पर कोई भी चैट ओपेन कर लें. उसमें Emoji आइकन पर क्लिक करें और वहां स्टिकर टैब चुनें.


*स्टिकर टैब में आपको सारे नए स्वतंत्रता दिवस स्टिकर मिल जाएंगे, जिन्हें आप किसी को भी शेयर कर सकते हैं. 


कैसे बनाएं स्वतंत्रता दिवस के GIF?


व्हाट्सऐप के GIF फीचर का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है. हर कोई चैट पर इसका यूज करता है. GIF फीचर के आने के बाद से यूजर्स को बेहतरीन चैट एक्सपिरियंस मिल रहा है. आइए जानते हैं कि स्वतंत्रता दिवस थीम वाले GIF को कैसे सेंड किया जाता है.


*सबसे पहले व्हाट्सऐप पर कोई भी चैट ओपन करें.


*उसके बाद Emoji सेक्शन में जाएं और नीचे बाईं ओर स्थित इमोजी आइकन पर टैप करें.


*वहां पर आपको GIF सेक्शन दिखाई देगा, वहां पर सर्चबार में स्वतंत्रता दिवस" ​​GIF सर्च करें. 


*इसके बाद आपको स्वतंत्रता दिवस से जुड़े हुए कई GIF मिल जाएंगे. 


*आखिर में आपको बस एक GIF सेलेक्ट करके शेयर करना होगा.


इनके अलावा यूजर्स Canva और Pixabay की भी मदद ले सकते हैं, स्वतंत्रता दिवस के लिए फोटो ढूंढने और बनाने में. यूजर्स ऑनलाइन फ्री में फोटो डाउनलोड कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें-


Gemini AI ने लाइव इवेंट में Google को किया शर्मिंदा, सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे यूज़र्स