How to E-Sign on Digital Documents: मौजूदा समय डिजिटलाइजेशन (Digitalization) का है. हर चीज डिजिटल (Digital) होती जा रही है. न सिर्फ आम लोग, बल्कि अब सरकार भी इस पर काफी जोर दे रही है. इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप ऑनलाइन (Online) बिना इधर-उधर भटके कोई भी काम कर सकते हैं. इन कामों में अब कई पेपर बनवाने जैसे काम भी शामिल हैं. हालांकि डॉक्युमेंट (Documents) बनवाने के दौरान सबसे बड़ी चुनौती साइन (Sign) की होती है. आज हम आपको बताएंगे आखिर आप डिजिटल डॉक्युमेंट्स और प्रिंट डॉक्युमेंट्स पर ई-साइन कैसे कर सकते हैं.


लेना होगा ऐप का सहारा


आपको डिजिटल वर्क के लिए अगर प्रिंट डॉक्युमेंट्स और डिजिटल डॉक्युमेंट्स पर साइन करना है तो इसके लिए फोन में Adobe Acrobat Reader ऐप डाउनलोड करना होगा. इस सॉफ्टवेयर (Software) के सहारे आप किसी भी पीडीएफ फाइल (PDF file) पर अपने साइन कर सकते हैं. राहत की बात ये है कि इस ऐप के लिए आपको कोई चार्ज भी नहीं देना पड़ता है. ऐप डाउनलोड (Download) करके उसमें अपना अकाउंट बनाकर उसमें लॉगिन कर लें.


इन स्टेप्स को करें फॉलो


अगर आपने फोन में Adobe Acrobat Reader ऐप डाउनलोड कर लिया है तो अब इन स्टेप्स को फॉल करके साइन करें.



  • सबसे पहले ऐप को ओपन करें. अब फाइल ऑप्शन पर क्लिक कर दें.

  • अब आपको वह फाइल चुननी है, जिस पर साइन करना चाहते हैं.

  • जब फाइल इस ऐप पर आ जाए तो उस फाइल पर क्लिक करें.

  • अब फाइल की दाईं तरफ मौजूद एडिट के विकल्प पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आपके सामने Fill और Sign जैसे विकल्प नजर आएंगे. आपको इन्हें ओके करना है.

  • अब नीचे बाईं ओर दिए गए सिग्नेचर (Signature) आइकॉन पर क्लिक करके साइन बना लें.

  • इस प्रोसेस के बाद अब आपको बॉक्स में साइन बनाना है और फिर इन करना है.

  • फाइल इन होने के बाद ऊपर दिए गए चेक मार्क को देखकर ओके करना न भूलें.


ये भी पढ़ें


Amazon Deal: पिंक iPhone13 पर सबसे प्यारा ऑफर, आपके Valentine का दिल जीत लेगा ये फोन गिफ्ट


Twitter New Feature: ट्विटर पर जल्द खत्म होगी शब्दों की सीमा, अब कर सकेंगे 140 वर्ड्स से ज्यादा के Tweet