Instagram Reels से कमाई कैसे की जाती है? क्या इंस्टा यूट्यूब की तरह हर महीने सैलरी भेजता है?
आप इंस्टाग्राम पर रील्स के जरिए पैसे कमा सकते हैं. रील्स को मॉनिटाइज करने के कई तरीके हैं. यहां कुछ तरीके बताए गए हैं.
Instagram Reels : रील्स इंस्टाग्राम का एक फीचर है. इस फीचर में यूजर्स शॉर्ट वीडियो क्रिएट करते हैं. यह बैन हुई एप टिकटोक के जैसा ही है. जब टिकटोक को भारत में बैन किया गया तो टिकटोक पर वीडियो बनाने वाले क्रिएटर्स ने इंस्टाग्राम का ही रुख किया. अब लोग भर-भरकर इंस्टाग्राम रील्स के जरिए कंटेंट क्रिएट कर रहे हैं. खूब रील्स बनाई जा रही हैं, लेकिन क्या इनसे कुछ फायदा भी होता है? क्या रील्स के जरिए से कमाई की जा सकती है?
हाँ, आप इंस्टाग्राम पर रील्स के जरिए पैसे कमा सकते हैं. रील्स को मॉनिटाइज करने के कई तरीके हैं. यहां कुछ तरीके बताए गए हैं जिनसे आप रील्स के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं:
- स्पॉन्सर्ड कंटेंट : आप रील्स पर स्पॉन्सर्ड कंटेंट बनाने के लिए ब्रांड्स के साथ काम कर सकते हैं. कई लोग ऐसा करते हैं और ब्रांड्स उन्हें पेमेंट भी करते हैं.
- मार्केटिंग: आप अपने प्रोडक्ट के बारे में अवेयरनेस फैलाने के लिए रील्स का उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा, आप दूसरों के प्रोडक्ट का प्रमोशन कर सकते हैं और हर बिक्री के लिए कमीशन कमा सकते हैं.
- बिजनेस : आप रील्स का उपयोग कर अपने अपने खुद के प्रोडक्ट या सेवाओं, जैसे कपड़े, सामान, या डिजिटल प्रोडक्ट जैसे ईबुक और कोर्स को बढ़ावा दे सकते हैं.
क्या इंस्टाग्राम यूट्यूब की तरह पेमेंट करता है?
फ़िलहाल, इंस्टाग्राम के पास रील्स के लिए यूट्यूब शॉर्ट्स की तरह रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम नहीं है. हालांकि, हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य में इंस्टाग्राम ऐसा कोई प्रोग्राम लाएगा. रील्स की लोकप्रियता में वृद्धि हो रहे है. ऐसे में, प्लेटफॉर्म मॉनिटाइजेशन पेश कर सकता है. आप ऊपर बताए गए तरीकों से रील्स से कमाई कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए भी आपके पास अच्छे फॉलोअर्स होने चाहिए.
इसके साथ ही, इंस्टाग्राम ने एक रील प्ले बोनस प्रोग्राम भी शुरू किया है, जिसके लिए प्लेटफार्म कहता है कि इस प्रोग्राम से यूजर्स अपने रील कंटेंट पर पैसे कमा सकते हैं. हालांकि, इस प्रोग्राम का इन्विटेशन केवल कुछ लोगों को ही जाता है. अगर आपको इस प्रोग्राम के लिए सिलेक्ट किया जाता है तो आपको एक पॉप-अप सूचना और एक इन्विटेशन लेटर मिलेगा. इन्विटेशन ऐप में आपके प्रोफेशनल डैशबोर्ड में दिखाई देगा.
Instagram Reels Play बोनस से जुड़ी डिटेल जानने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें - iPhone 13, 13 Pro और 13 Pro Max में किसका कैमरा है सबसे शानदार? समझिए तीनों में क्या डिफरेंस है?