Free Fire Max के डायमंड्स को फ्री में पाने के 3 नए और सबसे आसान तरीके, तुरंत आजमाएं ये ट्रिक्स
Free Fire Diamonds: फ्री फायर मैक्स के डायमंड्स को मुफ्त में पाना चाहते हैं, तो आप हमारे इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें. हम इसमें आपको तीन नए और पक्के तरीके बताएंगे.
![Free Fire Max के डायमंड्स को फ्री में पाने के 3 नए और सबसे आसान तरीके, तुरंत आजमाएं ये ट्रिक्स how to easily get free fire max diamonds for free by content creators giveaway and event Free Fire Max के डायमंड्स को फ्री में पाने के 3 नए और सबसे आसान तरीके, तुरंत आजमाएं ये ट्रिक्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/04/846b35ff1cb12609599c29553977a6521717521756243925_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Free Fire Max: फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स के लिए इस गेम की इन-गेम करंसी यानी डायमंड्स को जमा करने का काफी जरूरी माना जाता है. दरअसल, डायमंड्स इस गेम के लिए पैसों और रुपये की तरह काम करती है. अगर गेमर्स को इस गेम के इन-गेम स्टोर से कोई भी गेमिंग आइटम्स खरीदना है, तो उन्हें डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं और अगर उनके पास डायमंड्स नहीं है तो उन्हें असली पैसे खर्च करके डायमंड्स खरीदने पड़ते हैं और फिर उन डायमंड्स के बदले में गेमर्स इस गेम के गेमिंग आइटम्स को खरीदते हैं.
फ्री में डायमंड्स कैसे पाएं?
यहां तक कि इस गेम में ऐसे बहुत सारे इवेंट्स भी होते हैं, जिनमें गेमर्स को कुछ डायमंड्स खर्च करके स्पिन करना होता है और उस स्पिन के बदले गेमर्स को कई खास गेमिंग रिवॉर्ड्स मिल जाते हैं. हालांकि, ऐसा नहीं है कि गेमर्स को डायमंड्स पाने के लिए सिर्फ असली पैसे ही खर्च करने पड़ते हैं. ऐसे बहुत सारे तरीके मौजूद हैं, जिनके जरिए गेमर्स एक भी रुपया खर्च किए बिना डायमंड्स पा सकते हैं और उन्हें वक्त आने वाले इस्तेमाल कर सकते हैं. इस कारण से गेमर्स के लिए फ्री फायर मैक्स में डायमंड्स को जमा करना काफी जरूरी होता है. आइए हम आपको बिना पैसे खर्च किए डायमंड्स पाने के कुछ आसान तरीकों के बारे मे बताते हैं.
फ्री फायर मैक्स के कंटेंट क्रिएटर्स को फॉलो करें
आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम आदि पर ऐसे बहुत सारे कंटेंट क्रिएटर्स मौजूद हैं, जो गेमर्स को गिवअवे देते रहते हैं. इन गिवअवे के जरिए कई बार कंटेंट क्रिएटर्स अपने सब्सक्राइबर्स को डायमंड्स भी देते हैं. ऐसे में अगर आप फ्री फायर मैक्स का कंटेंट बनाने वाले कुछ लोकप्रिय क्रिएटर्स को नियमित रूप से फॉलो करते रहेंगे तो आपको मुफ्त में डायमंड्स मिल सकते हैं.
कुछ ऐप्स का इस्तेमाल करें
आपको बता दें कि फ्री फायर मैक्स के डायमंड्स को मुफ्त में पाने का तरीका कुछ ऐप्स में दिए जाने वाले टास्क को पूरा करना भी है. गूगल ओपनियन रिवॉर्ड्स जैसे ऐप्स में मिलने वाले सर्वे टाइप टास्क को गेमर्स पूरा करके डायमंड्स पा सकते हैं. दरअसल गेमर्स को सर्वे पूरा करने पर पॉइंट्स मिलते हैं और उन पॉइंट्स के जरिए वो फ्री फायर मैक्स के डायमंड्स खरीद सकते हैं. इसी तरीके से GPT वेबसाइट भी एक प्लेटफॉर्म है, जो गेमर्स को मुफ्त में रिवॉर्ड्स मुहैया कराता है.
इवेंट्स में भाग लें
फ्री फायर मैक्स में आय दिन बहुत सारे नए इवेंट्स की शुरुआत होती रहती है. गेमर्स को इस गेम के हरेक इवेंट पर पैनी नज़र रखनी चाहिए और उसमें भाग भी लेना चाहिए. ऐसे बहुत सारे इवेंट्स होते हैं, जिनमें डायमंड्स मुफ्त में मिलता है.
यह भी पढ़ें:
Free Fire Max में शुरू हुआ MAC10 X AC80 Ring Event, जिसमें मिलेंगे 10 धमाकेदार रिवॉर्ड्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)