Meta: मेटा अपने फेसबुक यूज़र्स के अनुभव को दिन-प्रतिदिन बेहतर करने के लिए नए फीचर्स को पेश करता रहता है. नए साल के आते ही फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए एक और नया फीचर पेश किया है, जिसका नाम लिंक हिस्ट्री है. इस फीचर को खासतौर पर मोबाइल ऐप के लिए लाया गया है. 


फेसबुक में आया नया फीचर


मेटा ने फेसबुक प्लेटफॉर्म के लिए अपने इस फीचर को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों मोबाइल ऐप के लिए पेश किया है. यह फीचर उन वेबसाइट पर नज़र रखेगा, जिन्हें आपने अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए पिछले 30 दिनों में देखा होगा.


फेसबुक सपोर्ट पेज के अनुसार, एंड्ऱॉयड और आईओएस दोनों मोबाइल ऐप के लिए इस नए फीचर को ग्लोबली पेश किया गया है, और इसे रोल आउट करना भी शुरू कर दिया गया है. इसका मतलब है कि यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल भी करने लगे हैं. 


इस फीचर का काम क्या होगा?


फेसबुक के इस नए फीचर को अगर आप इनेबल करेंगे तो उसके बाद से आप अपने फेसबुक अकाउंट पर जिस भी वेबसाइट को खोलेंगे, सर्च करेंगे, या देखेंगे तो उसकी पूरी हिस्ट्री फेसबुक में सेव हो जाएगी.


फेसबुक का यह नया लिंक हिस्ट्री फीचर पिछले 30 दिनों में देखी गई सभी वेबसाइट की लिस्ट को सेव करके रखेगा. आप कभी भी इस फीचर को चालू या बंद कर सकते हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि इसके लिए आपको कौन-कौन से स्टेप फॉलो करने पड़ेगें.


लिंक हिस्ट्री को चालू कैसे करें?


स्टेप 1: फेसबुक में कोई भी लिंक खोलें.


स्टेप 2: अब नीचे की ओर दिखने वाले तीन डॉट मेन्यू पर क्लिक करें.


स्टेप 3: अब आपको सेटिंग और प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.


स्टेप 4: अब स्क्रॉड डाउन करके नीचे की ओर जाएं.


स्टेप 5: अब आपको लिंक हिस्ट्री (Link History) का ऑप्शन दिखाई देगा.


स्टेप 6: अब आपको Allow Link History पर क्लिक करना होगा.


स्टेप 7: अंत में आपको Allow के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.


लिंक हिस्ट्री को कैसे देखें?


अगर आप देखना चाहते हैं कि आपने पिछले 30 दिनों में किन-किन वेबसाइट्स को खोला या देखा है, तो आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके ऐसा कर सकते हैं.


प्रोफाइल पर क्लिक करें > सेटिंग और प्राइवेसी पर क्लिक करें > लिंक हिस्ट्री पर क्लिक करें


बस इन तीन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको फेसबुक पर देखी गई हरेक लिंक की हिस्ट्री मिल जाएगी.


लिंक हिस्ट्री फीचर को बंद कैसे करें?


इतना करने के बाद आप अपने फेसबुक प्रोफाइल पर इस नए लिंक हिस्ट्री फीचर को चालू कर सकते हैं. अगर आप इसे फीचर को बंद करना चाहते हैं, तो ऊपर बताए गए स्टेप्स को ही फॉलो करें, और Allow Link History ऑप्शन के सामने एक टॉगल मिलेगा, उस पर क्लिक कर दें. उसके बाद Don't Allow का ऑप्शन मिलेगा, उसे सिलेक्ट कर लें, जिसके बाद यह फीचर बंद हो जाएगा.


यह भी पढ़ें: Password: दिल्ली हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, कहा- 'आरोपी को गैजेट्स के पासवर्ड का खुलासा करने के लिए मजबूर नहीं कर सकते'