एंड्रॉयड यूजर्स अपनी इनकमिंग कॉल को दूसरे नंबर पर ट्रांसफर कर सकते हैं. कॉल फॉर्वर्डिंग सुविधा अलग अलग कारणों से जरूरी साबित होती है. आम तौर पर आप चाहते हैं कि आपके द्वारा उपयोग किए जा रहे फोन पर कॉल आएं, लेकिन कुछ स्थितियां ऐसी होती हैं जब आप चाहते हैं कि आपकी कॉल Google Voice या किसी अन्य नंबर पर चली जाए. 


यदि आप ट्रेवल कर रहे हैं, तो अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर कॉल फॉरवर्डिंग सेट करने से आपको कॉल रोमिंग शुल्क से बचने में मदद मिल सकती है क्योंकि आप अपने होम फोन, Google Voice नंबर या स्थानीय नंबर पर सभी कॉल्स को फिर से रूट करने में सक्षम होंगे. आप अपनी छुट्टियों के दौरान परेशान होने से बचने के लिए भी इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं. जब तक उनका सेल्युलर प्लान सुविधा का समर्थन करता है, तब तक ज्यादातर एंड्रॉयड डिवाइस पर कॉल फॉरवर्डिंग सेट करना काफी सरल है.


हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि सभी Android डिवाइस में एक जैसी सेटिंग्स और मेनू नहीं होते हैं. Android UI निर्माताओं के बीच अलग अलग हो सकता है, इसलिए आपके द्वारा उपयोग किए जा रहे फोन के आधार पर कुछ स्टेप अलग हो सकते हैं. हमने यहां एक Xiaomi स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया है जो स्टॉक एंड्रॉइड 11 पर चलाता है. अपने Android डिवाइस पर कॉल फॉर्वर्डिंग इनेबल करने के लिए यहां दिए गए स्टेप बाई स्टेप गाइड का पालन करें.


ऐसे करें कॉल फॉर्वर्डिंग की सेटिंग



  • सबसे पहले अपने डिवाइस के फोन एप में जाएं.

  • अब डिस्प्ले के राइट साइड में टॉप पर आ रहे तीन डॉट पर टैप करें.

  • अब सेटिंग्स पर टैप करें.

  • अब कॉलिंग अकाउंट ऑप्शन सर्च करें और टैप करें. इसके बाद कॉल सेटिंग्स में जाएं.

  • अब 'कॉल फ़ॉरवर्डिंग सेटिंग्स' ऑप्शन पर टैप करें और उस सिम को चुनें जिस पर आप इस सुविधा को इनेबल करना चाहते हैं (केवल डुअल सिम यूजर्स के लिए).

  • अब आपको उस प्रकार की कॉल (वीडियो/वॉयस) चुनने का विकल्प दिया जाएगा जिसे आप फॉरवर्ड करना चाहते हैं, वॉयस कॉल पर टैप करें.

  • यहां आपको कई विकल्प मिलेंगे जिनमें शामिल हैं - ‘Always forward’, ‘When Busy’, ‘When unanswered’ और ‘when unreachable'.

  • अपनी सुविधा के मुताबिक ऑप्शन सिलेक्ट करें और वह नंबर दर्ज करें जहां आप चाहते हैं कि आपकी कॉल फॉर्वर्ड हो और 'Turn on' ऑप्शन पर टैप करें.


यह भी पढ़ें: सैमसंग गैलेक्सी A13 और A23 भारत में लॉन्च, Galaxy M33 5G इस दिन देगा दस्तक


यह भी पढ़ें: कैसे देख सकते हैं इन आईफोन में बैटरी पर्सेंटेज, जानिए