काम के वक्त करते हैं वॉट्सएप का इस्तेमाल तो जान लें ये खास फीचर, डार्क मोड से सेफ रहेंगी आपकी आंखें
अगर आप कई घंटों तक वॉट्सएप चलाते हैं तो स्क्रीन को डार्क मोड में बदल सकते हैं. वॉट्सएप की सेटिंग्स में जाकर डार्क मोड इनेबल करने से स्क्रीन का कलर ब्लैक जैसा हो जाएगा. डार्क स्क्रीन का आंखों पर भी कम असर पड़ता है.
स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा यूज वॉट्सएप का होता है. खासतौर पर अब पर्सनल चैट और मैसेज के साथ साथ प्रोफेशनल या बिजेनस से संबंधित बातचीत भी लोग वॉट्सएप के जरिये करते हैं. वर्क फ्रॉम होम के दौरान तो वॉट्सएप का इस्तेमाल और बढ़ गया है. कुछ लोग को 24 घंटे अपना वॉट्सएप ऑन रखते हैं. ऐसे में लगातार वॉट्सएप चलाने से आपकी आंखों पर ज्यादा जोर न पड़े इसके लिए वॉट्सएप में एक फीचर है. आप सेटिंग्स में जाकर डार्क मोड इनेबल या डिसेबल कर सकते हैं. इस फीचर के बाद वॉट्सएप का ब्लैक कलर में दिखता है. डार्क मोड इनेबल करने पर आपकी वॉट्सएप की स्क्रीन की ब्राइटनेस कम हो जाएगी, जिससे आंखों पर कम प्रेशर पड़ता है.
कैसे करें डार्क मोड ऑन?
- अपने फोन में वॉटसएप पर जाएं और वॉट्सएप की सेटिंग्स पर क्लिक करें.
- सेटिंग्स में चैट्स के ऑप्शन पर जाएं और चैट्स में जाने पर थीम का ऑप्शन दिखेगा.
- थीम में आपको लाइट और डार्क दो ऑप्शन दिखेंगे. जिसमें से डार्क पर क्लिक करने पर आपके वॉट्सएप की स्क्रीन ब्लैक यानी डार्क मोड में चली जाएगी.
- यही स्टेप फॉलो करके आप वॉट्सएप की स्क्रीन को लाइट भी कर सकते हैं जिसमें बैकग्राउंड लाइट सफेद दिखती है.
वॉट्सएप वेब में भी डार्क मोड ऑन करने के लिए वॉट्सएप की सेटिंग्स में जाएं और फिर थीम पर क्लिक करें. यहां आपको लाइट और डार्क का ऑप्शन दिखेगा जिसमें डार्क पर क्लिक करके आप डार्क मोड इनेबल कर सकते हैं.
डार्क मोड ऑन करने के लिए सबसे पहले ये देख लें कि आपके फोन में वॉट्सएप का 2.20.13 वर्जन डाउनलोड है कि नहीं. अगर ये वर्जन नहीं है तो डाउनलोड कर लें. अगर आप वॉट्सएप का नया वर्जन डाउनलोड करते हैं, तो इस वॉट्सएप की सेटिंग्स में जाकर चैट बैकअप कर लें ताकि आपका डेटा सेव रहे.