कंप्यूटर और मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउजर को सेफ करने के लिए तुरंत एक्टिव कर लें ये सेटिंग
पिछले साल, कंपनी ने एक ऐसी सुविधा जोड़ी जो आपके द्वारा Chrome वेब स्टोर से एक नया एक्सटेंशन इंस्टॉल करने पर अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करती है.
![कंप्यूटर और मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउजर को सेफ करने के लिए तुरंत एक्टिव कर लें ये सेटिंग how to enable Enhanced Safe Browsing mode in laptop computer and android device check details कंप्यूटर और मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउजर को सेफ करने के लिए तुरंत एक्टिव कर लें ये सेटिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/10/4fd11b2f39aba2340da03248b1c11eaa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
2020 में Google ने क्रोम ब्राउजर के लिए एन्हांस्ड सेफ ब्राउजिंग (Enhanced Safe Browsing) फीचर लॉन्च किया. यह फीचर उन यूजर्स के लिए एक ऑप्शन है जिन्हें वेब ब्राउज करते समय ज्यादा एडवांस लेवल की सुरक्षा की आवश्यकता होती है या चाहते हैं. Google के अनुसार, एन्हांस्ड सेफ ब्राउजिंग को चालू करने से खतरनाक वेबसाइटों और डाउनलोड से सुरक्षा में काफी बढ़ोतरी होगी. Google सुरक्षित ब्राउजिंग के साथ रीयल-टाइम डेटा शेयर करके, क्रोम खतरनाक साइटों के खिलाफ सक्रिय रूप से आपकी रक्षा कर सकता है.
यह सुविधा आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाले अन्य Google ऐप्स जैसे जीमेल, डॉक्स, ड्राइव और अन्य पर भी बेहतर सुरक्षा प्रदान करती है. अपने लॉन्च के बाद से, टेक दिग्गज ने टूल में नए फीचर्स जोडे़ हैं. पिछले साल, कंपनी ने एक ऐसी सुविधा जोड़ी जो आपके द्वारा Chrome वेब स्टोर से एक नया एक्सटेंशन इंस्टॉल करने पर अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करती है.
डेस्कटॉप पर Google Chrome ब्राउजर में Enhanced Safe Browsing mode कैसे इनेबल करें
- सबसे पहले डेस्कटॉप पर क्रोम ब्राउजर ओपन करें.
- अब टॉप पर राइट कॉर्नर में आ रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें.
- अब मेन्यू में से सेटिंग्स में जाएं.
- अब सिक्योरिटी और प्राइवेस पर क्लिक करें. यह ऑप्शन आप अपनी स्क्रीन के लेफ्ट साइड में पा सकते हैं.
- अब सिक्योरिटी पर क्लिक करें.
- अब Enhanced Protection पर क्लिक करें.
एंड्रॉयड डिवाइस पर Google Chrome ब्राउजर में Enhanced Safe Browsing mode कैसे इनेबल करें
- सबसे पहले अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर क्रोम ब्राउजर ओपन करें.
- अब टॉप पर राइट कॉर्नर में आ रहे तीन डॉट्स पर टैप करें.
- अब मेन्यू में से सेटिंग्स में जाएं.
- अब सिक्योरिटी और प्राइवेस पर टैप करें.
- अब सिक्योरिटी पर क्लिक करें.
- अब Enhanced Protection पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम कथित तौर पर इस फीचर को ऐप से हटा रहा, जानिए क्या है इसका काम
यह भी पढ़ें: रीयलमी MWC 2022 में दुनिया की सबसे फास्ट स्मार्टफोन चार्जिंग टेक्नोलॉजी करेगा पेश, इतने वाट का हो सकता है चार्जर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)