How to Protect Your iPhone: हम सबके फोन में हमारा पर्सनल डेटा होता है, जिसे हम संभाल कर रखते हैं. लेकिन जरा सोचिए कि अगर आपका फोन चोरी हो जाए या उसका डेटा चोर के पास जाए या उसका गलत इस्तेमाल हो जाए तो? लेकिन अब घबराने की जरूरत नहीं है. आप एक सेटिंग ऑन कर इस परेशानी से बाहर आ सकते हैं. यहां तक कि आपको फोन भी सुरक्षित रहेगा. 


अगर आप भी अपने कीमती iPhone की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, तो अब चिंता की कोई बात नहीं है. Apple ने iPhone में एक ऐसा शानदार फीचर शामिल किया है, उसे एक्टिवेट करने के बाद आपका फोन चुराना चोरों के लिए नामुमकिन हो जाएगा. इस नए फीचर की मदद से आपका iPhone लॉक हो जाएगा और इसे बिना आपके Apple ID और पासवर्ड के कोई भी अनलॉक नहीं कर पाएगा. आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में विस्तार से और इसे कैसे एक्टिवेट किया जा सकता हैं.



  • सबसे पहले देखें कि आपका आईफोन डिवाइस किस वर्जन पर काम कर रहा है 

  • इसके बाद आपको Settings ऑप्शन में जाना होगा.

  • General पर टैप करें. इसके बाद Software Update पर क्लिक करें.

  • फिर Download and Install अपडेट पर टैप करें.

  • इसके बाद आपको iPhone के Settings ऐप को ओपन करें.

  • फिर Face ID & Passcode या फिर Touch ID & Passcode पर टैप करना होगा.

  •  इसके बाद आपको प्रॉम्प्ट में पासकोड दर्ज करना होगा.

  • फिर स्क्रॉल डाउन करके और Stolen Device Protection फीचर पर टैप करें.

  • इसके बाद कंफर्म ऑप्शन पर टैप कर फीचर को टर्न ऑन कर दें.


किन मॉडल्स पर कर सकते हैं ट्राई?


ये तरीका आप आईफोन मॉडल XS, XR, XR Plus के साथ ही iPhone 11, iPhone 12, iPhone 13, iPhone 14 और लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज पर इस्तेमाल कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


AC की तरह काम करेगा आपका कूलर, गर्मी से बचने के लिए ये ट्रिक आएगी काम