How to Find Hidden Camera in Hotel Room: आजकल होटल रूम में छुपे हुए कैमरों की घटनाएं बढ़ रही हैं. कई बार लोग प्राइवेसी के साथ समझौता किए बिना होटल में रुकना चाहते हैं, लेकिन कुछ अनैतिक लोग या होटल मालिक गुप्त कैमरे लगाकर आपकी निजता भंग कर सकते हैं. अगर आप किसी होटल में ठहरने जा रहे हैं, तो कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी हैं ताकि आपकी प्राइवेसी से कोई छेड़छाड़ न हो.
Hotel Room में गुप्त कैमरा होने के संकेत
छुपे हुए कैमरे आमतौर पर छोटे होते हैं और रोजमर्रा की चीजों में छुपाए जा सकते हैं, जैसे
स्मोक डिटेक्टर: ये कैमरे छत पर लगे होते हैं और पूरी रूम की निगरानी कर सकते हैं.
स्पीकर या डिजिटल क्लॉक: अलार्म क्लॉक और ब्लूटूथ स्पीकर में भी छोटे कैमरे छुपाए जा सकते हैं.
टीवी और वेंटिलेशन ग्रिल: टीवी के आसपास या एसी के वेंट में कैमरे लगाए जा सकते हैं.
चार्जर या स्विच बोर्ड: कई बार कैमरे चार्जर या इलेक्ट्रॉनिक स्विच बोर्ड में भी हो सकते हैं.
कैसे पहचानें कि होटल रूम में कैमरा है या नहीं?
रूम की लाइट बंद करके मोबाइल कैमरे से जांचें
कमरा पूरी तरह अंधेरा कर दें और अपने स्मार्टफोन का कैमरा ऑन करके चारों तरफ देखें. अगर कोई गुप्त कैमरा है, तो उसमें लगी इंफ्रारेड लाइट आपके मोबाइल कैमरे में दिखाई दे सकती है.
वाई-फाई नेटवर्क और स्कैनिंग ऐप का उपयोग करें
अगर कैमरा वाई-फाई से कनेक्टेड है, तो आप अपने मोबाइल के हॉटस्पॉट से चेक कर सकते हैं कि कोई नया डिवाइस जुड़ा हुआ तो नहीं है. साथ ही, 'Hidden Camera Detector' जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करके भी जांच कर सकते हैं.
संदिग्ध जगहों को ध्यान से जांचें
शीशे पर उंगली रखकर चेक करें—अगर आपकी उंगली का रिफ्लेक्शन सीधा दिखता है, तो यह दो-तरफा शीशा हो सकता है, जिसमें कैमरा छिपा हो सकता है.
किसी भी अनजान डिवाइस, एक्स्ट्रा वायर या अजीब लाइट पर ध्यान दें.
अगर गुप्त कैमरा मिल जाए तो क्या करें?
- तुरंत होटल मैनेजमेंट को सूचित करें.
- पुलिस में शिकायत दर्ज करें और वीडियो या फोटो सबूत के तौर पर रखें.
- रूम बदलने या होटल छोड़ने का फैसला लें.
यह भी पढ़ें:
अब तक तीन देशों ने DeepSeek AI पर लगाया प्रतिबंध! जानें क्या है इसके पीछे का कारण