Twitter Advanced Search Feature: Twitter पर रोज़ यूजर्स बहुत बड़ी संख्या में ट्वीट् करते हैं. सामान्य रूप से अगर हमें किसी भी यूजर की कोई ट्वीट देखनी है तो आप उसके अकाउंट पर जाकर देख सकते हैं. लेकिन अगर आपको यूजर की किसी खास ट्वीट को देखना है तो रोज़ की ट्वीट से पीछे जाते हुए उस तक पहुँचना काफी मुश्किल हो जाता है जब वह ट्वीट की गई थी. हम आपको twitter के Advanced Search ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं. इस फीचर से ज़्यादातर यूजर्स बेखबर होंगे, लेकिन इस फीचर की मदद से आप किसी भी यूज़र की कोई भी पुरानी ट्वीट आसानी से ढूंढ सकते हैं.


ऐसे करें Advanced Search का इस्तेमाल



  • सबसे पहले कंप्यूटर के ब्राउज़र में Twitter खोलें.

  • अगर आपका ट्विटर अकाउंट लॉग इन नहीं है तो अकाउंट लॉग इन करें.

  • अब ऊपर की तरफ राइट साइड में सर्च बार का यूज करके आप जो ढूंढना चाहते हैं, वो सर्च करें.

  • इसके बाद स्क्रीन पर बीच में दिख रहे सर्च बार पर राइट साइड में तीन डॉट बने दिखाई देंगे इनपर क्लिक करें.

  • अब आपको एक साथ कई ऑप्शन दिखेंगे जैसे Search Settings, Advanced Search और Save Search.

  • यहां आपको Advanced Search पर क्लिक करते हुए आगे बढ़ना है

  • अब स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएं.

  • अब आपको Dates का ऑप्शन दिखेगा, इसमें 2 कॉलम From और To दिखेंगे. 

  • जिस तारीख से लेकर जिस तारीख तक की ट्वीट देखनी है वह From और To ऑप्शन में भरें.

  • आखिर में आपको Search बटन पर क्लिक करना है.

  • इसके बाद आपकी चुनी गई दोनों तारीखों के अनुसार यूजर द्वारा की गई सारी ट्वीट्स आपके सामने आ जाएंगी.  


इस प्रकार आप ट्विटर पर किसी भी यूजर की पुरानी ट्वीट को खोज कर निकाल सकते हैं. इस फीचर की मदद से आपका काम जल्दी हो जाएगा और आपका समय की भी बचत होगी.


8000mAh बैटरी और धमाकेदार डिस्प्ले के साथ TCL Tab 10 5G की हुई एंट्री, जानें अन्य फीचर्स और कीमत