How to Find Your Lost Phone: स्मार्टफोन गुम हो जाने के बाद हमारी दिक्कतें और ज्यादा बढ़ जाती है. फोन खोने का दुख तो होता ही है, साथ ही फोन का पर्सनल डाटा, वीडियो-फोटोज, बैंकिग डेटा और मोबाइल में मौजूद अन्य चीजों की वजह से और ज्यादा दुख होता है. इसके साथ ही एक डर यह भी रहता है कि अगर फोन किन्हीं गलत हाथों में चला गया है तो हमारे पर्सनल डाटा का क्या होगा. अगर आप एक एंड्रॉयड यूजर हैं तो हम आपको एक ऐसे फीचर के बारे में बता रहे हैं, जिसे यूज करने के बाद आपको थोड़ी राहत मिल सकती है.
कैसे काम करता है ये फीचर?
एंड्रॉयड फोन में एक ऐसा फीचर होता है, जिसके बारे में लोग जानते तो हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि इसका इस्तेमाल कैसे होता है. हम किसी और फीचर के बारे में नहीं बल्कि Find My Device फीचर के बारे में बात कर रहे हैं. एंड्रॉयड फोन फाइंड माई डिवाइस के इन बिल्ट फीचर के साथ आते हैं. इस फीचर से आप अपने गुम हुए फोन को ढूंढने, लॉक करने और डेटा मिटाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको यह जानना बेहद जरूरी है कि आपको इस फीचर को कैसे सेट करना है. आइए हम आपको इसका तरीका भी बताते हैं.
इन जरूरी बातों का रखें ख्याल
- पहली बात आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आपको एंड्रॉयड फोन Android 8.0 या इसके नए वर्जन पर इस्तेमाल किया जा रहा हो.
- दूसरा यही कि आपके फोन की सेटिंग्स में Find My Device इनेबल होना चाहिए.
- तीसरा आपको ये वेरिफाई करना है कि डिवाइस की लोकेशन सर्विसेस ऑन हो.
- अगला स्टेप ये है कि आपके लिए Google Play Visibility इनेबल होनी चाहिए.
- इसके अलावा आपको ये भी कंफर्म करना है कि आपका डिवाइस इंटरनेट माध्यम मोबाइल डेटा या फिर वाई-फाई सुविधा से जुड़ा हो.
- साथ ही आपको ये भी कंफर्म करना है कि आपका फोन गूगल अकाउंट से लिंक होना चाहिए.
कैसे ढूंढें खोया हुआ फोन
- इसके लिए सबसे पहले आपको ये काम करना है कि https://google.com/android/find पर जाना है और डिवाइस पर प्ले स्टोर से find my device ऐप डाउनलोड करें.
- अब आपको ये करना है कि जो फोन आपका खो चुका है, उससे जुड़े गूगल अकाउंट से लॉगइन करें.
- गूगल अकाउंट से लॉगिन करने के बाद वेबसाइट पर आपको डिवाइस की लास्ट लोकेशन, कनेक्टिविटी स्टेटस और बैटरी लाइफ दिखाई देगी.
- इसके बाद आपको लेटेस्ट लोकेशन देखने के लिए लोकेशन पिन पर क्लिक करना है.
यह भी पढ़ें:-
Apple iTunes और Chrome यूजर्स को खतरा! भूलकर भी न करें ये काम, सरकार की तरफ से अलर्ट जारी