(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अगर आपका स्मार्टफोन भी होता है स्लो चार्ज ? तो ये 5 टिप्स करेंगे आपकी मदद
अगर आपका स्मार्टफोन चार्ज होने में अब ज्यादा टाइम लेता है तो यहां हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे.
नई दिल्ली: आजकल स्मार्टफोन चार्जिंग के मामले में पहले की तुलना में ज्यादा फ़ास्ट हो चुके हैं. अब तो 30 मिनट में 80 फीसदी तक स्मार्टफोन चार्ज होने लगे हैं. लेकिन कई बार स्मार्टफोन में स्लो चार्ज होने की परेशानियां सामने आने लगती हैं. जिनके पीछे कई कारण होते हैं. अगर आपका स्मार्टफोन भी स्लो चार्ज होता है तो यहां हम आपको कुछ खास टिप्स बता रहे हैं तो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
खराब अडैप्टर या केबल का इस्तेमाल
अक्सर लोग अपने स्मार्टफोन को किसी भी चार्जर से चार्ज करने लगते हैं. कई बार वायर भी खराब होती है, जिसकी वजह से फ़ोन स्लो चार्ज होता है. इसलिए अपने स्मार्टफोन को उसी के चार्जर से चार्ज करना चाइये, यदि आपका चार्जर खराब हो गया है तो ठीक वैसा ही चार्जर खरीदें.
बैटरी का खराब होना
कई बार फ़ोन की बैटरी का खराब होना भी फ़ोन के स्लो चार्ज होने का एक प्रमुख कारण बनता है. वैसे फोन की बैटरी एक साल के बाद खराब होने लगती है, जिसकी वजह से बैटरी कम चलती है साथ ही चार्ज होने में भी समय लगता है.
बैकग्राउंड ऐप को बंद करना जरूरी
कई बार लोग अपने स्मार्टफोन में कई सारे ऐप ओपन कर लेते हैं लेकिन उन्हें बंद नहीं करते, जिसकी वजह से बैकग्राउंड में ये सभी ऐप चालू रहते हैं और बैटरी का कम बढ़ जाता है. इसलिए बैट्ररी स्लो चार्ज होती है. इसलिए इस्तेमाल के बाद ऐप को बंद कर देना चाहिये. अगर किसी ऐप के इंस्टाल होने बाद फोन स्लो होने लगता है तो तुरंत ऐसी एप को हटा देना चाहिये.
डैमेज USB पोर्ट
फोन के स्लो चार्ज होने में एक बड़ा कारण फोन के USB पोर्ट के खराब होना भी होता है.कई बार पोर्ट में गंदगी जमा हो जाती है या फिर यह अंदर से डैमेज हो जाता है. ऐसे में पोर्ट को ठीक से चेक कर लेना बेहतर होता है.
पावर सोर्स का कमजोर होना
अगर आप अपने स्मार्टफोन को किसी और फोन के चार्जर से चार्ज करेंगे तो फ़ोन स्लो चार्ज होगा. क्योंकि हर चार्जर अलग अलग पावर सोर्स पर बेस्ड होता है. इसलिए ऐसा करने से बचें, इतना ही वायरलेस चार्जर से भी फोन स्लो चार्ज होता है.
यह भी पढ़ें