Google Pay: गूगल पे ट्रांजेक्शन हो रही है फेल, इन तरीकों से कर सकते हैं ठीक
GPay Transition: आप Google Pay का इस्तेमाल करते हैं और आप कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं कर पा रहे हैं तो घबराएं नहीं, क्योंकि आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके इस समस्या का समाधान कर सकते हैं.
![Google Pay: गूगल पे ट्रांजेक्शन हो रही है फेल, इन तरीकों से कर सकते हैं ठीक How to fix Google Pay Gpay transaction failed issue know here all steps and process Google Pay: गूगल पे ट्रांजेक्शन हो रही है फेल, इन तरीकों से कर सकते हैं ठीक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/19/24b77720302380c7484967c50ae03503_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Google Pay Transition Failed: Covid 19 के बाद लोगों को डिजिटल भुगतान ऑप्शन के लिए प्रेरित किया है. अब, लोग अपने पर्स में बहुत कम कैश रखते हैं और ऑनलाइन भुगतान करना पसंद करते हैं, यहां तक कि बिलों का भुगतान भी ऑनलाइन ही कर रहे है और ऑनलाइन रिचार्ज भी कर रहे हैं. लेकिन कई बार पेमेंट करने के दौरान दिक्कत भी आ जाती हैं. Google पे जैसे कई डिजिटल पेमेंट ऐप हैं, जिनका उपयोग आप पेमेंट के लेन-देन के लिए कर सकते हैं. लेकिन क्या होगा यदि आपको Google Pay पर किसी पेमेंट के फेल होने का मैसेज मिले? यदि आप GPay पर पेमेंट फेल होने का सामना कर रहे हैं तो जानिए कि आप इसके बारे में क्या कर सकते हैं.
आपको खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी, ऐप की दिक्कतों, भुगतान करने वालों या पेमेंट रिसीव करने वालों की ओर से गलतियों के कारण ऑनलाइन पेमेंट में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप Google Pay का इस्तेमाल करते हैं और आप कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं कर पा रहे हैं तो घबराएं नहीं क्योंकि आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके इस समस्या का समाधान कर सकते हैं. ऐप द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सबसे बुनियादी समाधानों में वाईफाई से मोबाइल डेटा, या एक अलग इंटरनेट कनेक्शन पर स्विच करने में सक्षम होना शामिल है. इससे Google Pay की फेल ट्रांजैक्शन की गड़बड़ी ठीक हो सकती है. इसके अलावा कुछ और तरीके हैं जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है.
ये आ सकती हैं दिक्कत
- अगर आप ज्यादा पैसे भेज रहे हैं तो अमाउंट कम करके देखें.
- चेक करें कि जिसको पैसे भेज रहे हैं उसने अपने बैंक अकाउंट को Google पे से लिंक किया है या नहीं.
- आपकी रोजाना ट्रांजैक्शन की लिमिट तो खत्म नहीं हो गई है.
यदि व्यक्ति पास में है तो पैसे भेजते या प्राप्त करते समय कैसे दिक्कत को ठीक करें
- चेक करें कि दोनों के पास इंटरनेट कनेक्शन हो.
- इस बात का ध्यान रखें कि जिस अकाउंट से जितने पैसे भेज रहे हैं उस अकाउंट में उतना अमाउंट होना चाहिए.
- आपके पेमेंट अकाउंट की डिटेल्स आउटडेटिड नहीं होनी चाहिए.
- अगर नंबर पर पैसे भेजने में दिक्कत आ रही है तो QR कोड से पैसे भेजने के लिए ट्राई करें.
यह भी पढ़ें:
Whatsapp: एक मिस्ड कॉल से ऐसे करें अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को रजिस्टर, इसका रखना होगा ध्यान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)