वॉट्सऐप से भी फोन की मैमोरी कम होती रहती है, ये है स्टोरेज खाली करने का सही तरीका
किसी भी डेटा को डिलीट करने से पहले यह जरूर जांच लें कि आखिर उस डेटा ने आपके फोन का कितना स्पेस खा रखा है. आइए इसका तरीका जानें
WhatsApp Tips: दुनियाभर में कई लोग वॉट्सएप का इस्तेमाल करते हैं. यह काफी पॉपुलर एप है. इस एप के जरिए आप केवल मैसेज ही नहीं फोटो और वीडियो भी अपने कॉन्टैक्ट को भेज सकते हैं. अब क्योंकि एप पर मीडिया की शेयरिंग भी होती है इसलिए एप काफी स्टोरेज भी लेता है. ऐसे में, आपका स्टोरेज फुल हो सकता है या कह सकते हैं कि स्टोरेज फुल हो भी गया होगा, लेकिन चिंता न करें वॉट्सएप से फुल हुए स्पेस को फ्री किया जा सकता है. यहां हम आपको स्टोरेज स्पेस को फ्री करने के वॉट्सऐप के कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं.
डेटा डिलीट करने से पहले जरूर करें ये काम
किसी भी डेटा को डिलीट करने से पहले यह जरूर जांच लें कि आखिर उस डेटा ने आपके फोन का कितना स्पेस खा रखा है. वॉट्सऐप का डेटा व्यू करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें.
- स्मार्टफोन में वॉट्सएप ओपन करें.
- अब Settings पर जाएं.
- इसके बाद Storage and data पर क्लिक करें.
- अब Manage storage पर जाएं.
- यहां आप देख सकेंगे कि फोन मेमोरी कितनी है और वॉट्सऐप मीडिया ने कितना स्पेस खाया हुआ है.
वॉट्सएप मीडिया को ऐसे करें रिव्यू और डिलीट
स्टोरेज को व्यू करने का तरीका हम आपको ऊपर बता चुके हैं. इसके बाद आप मीडिया को रिव्यू कर सकते हैं. इसके जरिए आप लार्ज या ज्यादा बार फॉर्वर्ड किए गए आइटम्स को डिलीट कर सकते हैं. इसके अलावा, आप मीडिया को चैट के हिसाब से भी डिलीट कर सकते हैं. इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें.
- आपको वॉट्सएप में Manage storage के अंदर Larger than 5 MB पर क्लिक करना है. इसके अलावा, आप किसी स्पेसिफिक चैट को भी सेलेक्ट कर सकते हैं.
- वहीं, आप अपनी सहूलियत के अनुसार, Newest, Oldest या Largest ऑप्शन को भी सेलेक्ट कर सकते हैं.
- यह हो जाने के बाद आप किसी एक या मल्टीपल मीडिया को सेलेक्ट कर डिलीट कर सकते हैं.
नोट: अगर आप इन फाइल्स को वॉट्सऐप से डिलीट करते हैं तो ये फाइल्स फोन के स्टोरेज में हो सकते हैं. ऐसे में आपको इन्हें गैलरी से भी डिलीट करना चाहिए.
सर्च के जरिए करें डिलीट
नए फीचर के आने के बाद आप किसी एक मीडिया को भी डिलीट कर सकते हैं. इसके लिए ये स्टेप्स फॉलो करें.
- वॉट्सऐप चैट्स टैब ओपन करें और सर्च पर टैप करें.
- इसके बाद फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट को सर्च करें, और सेलेक्ट करें.
- फिर उस आइटम को ओपन करें, जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं.
- इसके बाद More पर जाकर Delete पर टैप करें.
यह भी पढ़ें
जानिए आपके फोन का कितने रुपये का इंश्योरेंस होगा और गुम होने पर कितना मिलेगा