अगर ऐसे करेंगे Instagram पोस्ट तो तेजी से बढ़ेंगे आपके फॉलोअर्स, बड़ा काम आएगा ये फीचर!
Instagram ने इस फीचर को पिछले साल लॉन्च किया था जिसकी मदद से आप अपनी पोस्ट को और ज्यादा अपीलिंग बना सकते हैं. इससे आपके फॉलोअर्स तेजी से बढ़ेंगे.
![अगर ऐसे करेंगे Instagram पोस्ट तो तेजी से बढ़ेंगे आपके फॉलोअर्स, बड़ा काम आएगा ये फीचर! How to gain instagram followers through your instagram post follow this easy process अगर ऐसे करेंगे Instagram पोस्ट तो तेजी से बढ़ेंगे आपके फॉलोअर्स, बड़ा काम आएगा ये फीचर!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/15/b4846d340d0aca28afc1e204275fa6e31734251371341208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Instagram Tips: इंस्टाग्राम पर कुछ समय पहले कंपनी ने एक नया फीचर जोड़ा था जिसकी मदद से आप अपने फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं. ये फीचर पोस्ट के लिए कंपनी ने ऐप में एड किया था जो पहले से स्टोरी में मौजूद है.
हम जिस फीचर की बात कर रहे हैं वो है पोस्ट में म्यूजिक एड करना. इंस्टाग्राम ने इस फीचर को पिछले साल लॉन्च किया था जिसकी मदद से आप अपनी पोस्ट को और ज्यादा अपीलिंग बना सकते हैं. उदाहरण के लिए अगर आप ट्रेवल से जुड़ी फोटोज पोस्ट कर रहे हैं तो आप ट्रेंडिंग हैशटैग्स के साथ ट्रेवल से जुड़ा कोई पॉपुलर गाना पोस्ट कर सकते हैं. इससे आपके फॉलोअर्स तेजी से बढ़ेंगे.
प्रोफाइल को करें पब्लिक
अगर आप इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी प्रोफाइल का पब्लिक होना बेहद जरुरी है. प्राइवेट अकाउंट में आपको रीच नहीं मिलेगी. ज्यादा फ़ॉलोअर्स हने से आपको ब्रांड प्रोमोशन, डील्स आदि कई चीजों का फायदा मिलेगा जिससे आप पैसे कमा पाएंगे.
अपनी पोस्ट में म्यूजिक एड करने के लिए आपको सबसे पहले फोटोज सेलेक्ट कर लेनी हैं. इसके बाद नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर टॉप में आपको म्यूजिक का आइकॉन दिखेगा. इसपर क्लिक करें और अपना मनपसंद म्यूजिक चुन लें.
पोस्ट पर लगा सकते हैं म्यूजिक
म्यूजिक चुनने के बाद आप उस गाने का कोई खास पैरा चुन सकते हैं. कंपनी आपको 90 सेकंड का म्यूजिक चुनने की सुविधा देती है. इसके बाद आपको पोस्ट के बटन पर क्लिक करना है. पोस्ट होने के बाद आपकी फोटो में म्यूजिक सुनाई देने लगेगा.
हाल ही में इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर स्टोरी के अंदर यूजर्स को दिया है. अब आप अपना मनपसंद टेम्पलेट बना सकते हैं. टेम्पलेट बनाने के साथ-साथ आप इसे दोस्तों के साथ शेयर और उन्हें इसे एडिट करने का ऑप्शन भी दे सकते हैं. आप Happy journey , Happy sunday आदि कुछ भी टेम्पलेट डिजाइन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
बड़े काम के हैं ये AI Tools! YouTube से अच्छा पैसा कमाने में कर सकते हैं मदद, जानिए तरीका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)