How to Get Your Aadhar Number Online: आधार कार्ड खो जाने की स्थिति में काफी परेशानी होती है. कई बार ऐसा होता है कि आधार कार्ड का नंबर याद नहीं रहता है और अचानक उसकी जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में आज हम उस तरीके के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद आपको आधार नंबर याद करना आसान हो जाएगा. ये तरीका आपके बहुत काम आने वाला है. इतना ही नहीं, आपको हर जगह आधार कार्ड कैरी करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.



आधार नंबर का ऐसे चलेगा पता

सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट (https://myaadhaar.uidai.gov.in/retrieve-eid-uid) पर जाना होगा. इस पेज पर आधार कार्ड में दर्ज नाम, मोबाइल नंबर और कैप्चा का एंटर करना होगा. इसके बाद वाले प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपको Send OTP के बटन पर टैप करना होगा. ओटीपी डालने के साथ ही आप अगले पेज पर आधार से जुड़ी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा, आप अपने आधार कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं, जिससे आगे ये किसी काम में आपके काम आ सके.

मास्क आधार पर कर सकते हैं यूज

एक मास्क आधार भी होता है, जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. दरअसल, ये ऐसा आधार होता है जिस पर आधार नंबर पूरा नजर नहीं आता है. इसमें कुछ कटा हुआ आधार नंबर होता है. लेकिन आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी एक खासियत ये भी है कि इससे कोई स्कैम या फ्रॉड से आप बच सकते हैं.

आधार कार्ड कैसे करें डाउनलोड

आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए UIDAI की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा. इसके बाद आधार कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन दिया जाता है. पूरा प्रोसेस फॉलो करने के बाद आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा आपको UIDAI की तरफ से भी आधार करेक्शन का ऑप्शन दिया जाता है. 


ये भी पढ़ें-


Digital Arrest: ठगी का नया हथियार बना 'डिजिटल अरेस्ट', वीडियो कॉल कर ऐसे लूट रहे साइबर ठग